Categories: FILMTVEntertainment

‘कुछ-कुछ होता है’ एक्ट्रेस सना सईद ने की अपने बॉयफ्रेंड साबा वॉनर संग सगाई, फ्लॉन्ट की एंगेजमेंट रिंग, देखें तस्वीरें और वीडियो (Kuch-Kuch Hota Hai actress Sana Saeed gets engaged to boyfriend Csaba Wagner, See Photos And Video)

अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता’ में शाहरूख खान और रानी मुखर्जी की बेटी का किरदार निभाने वाली सना सईद बड़ी हो गई है. फिल्म में छोटी बच्ची का रोल निभाने वाली सना सईद ने अपने मंगेतर साबा वॉनर सगाई कर ली है. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग अपनी सगाई की गुड न्यूज़ को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की छोटी अंजलि उर्फ़ सना सईद ने लॉस एंजेलिस में अपने बॉयफ्रेंड साबा वॉनर के साथ सगाई कर ली है. और अब सना के ये साल बहुत ही स्पेशल हो गया है. सना ने हाल ही में अपनी सगाई की खुश खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ के बाद ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ और ‘फुगली’ में भी नज़र आने वाली सना सईद ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एंगेजमेंट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की शुरूआत साबा के प्रपोजल से होती है.

खूबसूरत डेकोरेशन और बैकराउंड वाले माहौल में साबा घुटनों के बल पर बैठकर अपनी लेडीलव सना को प्रपोज करते हैं. सना ये सब देख कर हैरान हो जाती है. सना के फेस एक्सप्रेशन से साफ़ पता चलता है कि सना के लिए ये सब एक सरप्राइज था उन्हें इस प्रपोजल के बारे में कुछ नहीं मालूम.

सना और साबा  ने जमकर रोमांटिक पोज़ दिए.  पोज़ देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत ब्लू कलर की एंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की.

सरप्राइज प्रपोज़ल के दौरान सना सईद ब्लैक कलर के थाई हाई स्लिट गाउन में दिखाई दी. साथ में एक्ट्रेस ने लॉन्ग बूट कैरी किये. एक्सेसरीज के नाम पर एक्ट्रेस ने सिर्फ गोल्डन चेन पहनी हुई थी. मेकअप बहुत ही मिनिमल था. बालों को एक्ट्रेस ने खुला रखा हुआ था. और इस लुक में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थी.

जबकि बॉयफ्रेंड साबा भी सना के साथ ब्लैक कलर की ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए. 34 वर्षीय सना पॉप्युलर टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘नच बलिये’, ‘लो हो गई पूजा इस घर की’ में भी दिखाई दी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- जब जागो तभी सवेरा (Short Story- Jab Jago Tabhi Savera)

पत्नी धर्म पूरी तरह निभा कर भी, घर के सब दायित्वों का निर्वाह करके भी.…

May 24, 2023

कहानी- घुटन (Short Story- Ghutan)

“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…

May 23, 2023
© Merisaheli