‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) फेम एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. दोनों ही टेलीविजन के पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों पिछले साल ही एक प्यारे से बेटे के पैरेंट्स बने हैं, जिसका नाम उन्होंने ज़ेन (Zayn) रखा है. ज़ेन के जन्म के बाद से ही कपल बेहद खुश है और पेरेंटिंग एन्जॉय कर रहा है.
टीवी के ये चहेते कपल बेटे के साथ अक्सर ही क्वालिटी टाइम बिताता नज़र आ जाता है, जिसकी झलक भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैँ. नन्हें ज़ेन इतने क्यूट हैं कि उनकी हर झलक पर फैंस दिल हार बैठते हैं. धीरज धूपर ने एक बार फिर ज़ेन संग फैमिली पिक्स (Dheeraj Dhoopar Baby Photo) शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
दरअसल धीरज धूपर इन दिनों फैमिली वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. वो पत्नी विन्नी अरोड़ा और बेटे ज़ेन संग वेकेशन मनाने गोवा पहुंचे हैं. जहां से वेकेशन एन्जॉय करते हुए उन्होंने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में धीरज पत्नी और बेटे के साथ स्विमिंग पुल में चिल करते नज़र आ रहे हैं.
वैसे तो सारी तस्वीरें बेहद प्यारी हैं, लेकिन नेटीजन्स का दिल तो नन्हें ज़ेन की प्यारी सी स्माइल ने चुरा ली है, क्योंकि इन तस्वीरों में ज़ेन कभी पापा के साथ स्वमिंग एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं तो कुछ तस्वीरों में वो कैमरे को पोज़ करते दिख रहे हैं.
धीरज धूपर के बेटे की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आने के बाद फैंस और सेलेब लगातार कमेंट्स करके उस पर प्यार लुटा रहे हैं. कई फैंस ने कह् रहे हैं कि धीरज धूपर की तरह उनका बेबी भी बहुत क्यूट है वो वहीं दूसरे यूजर ने Awww लिखकर जेन प्यार लुटाया है.
धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने 10 अगस्त 2022 को अपने पहले बेबी बॉय का वेलकम किया था. टीवी की इस मशहूर जोड़ी के घर छह साल बाद बच्चे का जन्म हुआ. दोनों की शादी 2016 में हुई थी. बेटे के जन्म के बाद से ही कपल बेहद खुश है. फिलहाल विन्नी टेलीविजन से दूर हैं और अपने परिवार और बच्चे का ख्याल रखने में व्यस्त हैं.
“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…
राघव चड्ढा यूं तो अपने गुड लुक्स से पहले से मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन का ख़िताब…
टीवी की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), जो कई टीवी शोज़ में…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन वैसे तो कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम…
किसी की शादी तय हो या ब्रेकअप, किसी पति पत्नी में आपस में न बनती…
टीवी का पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' दर्शकों के सबसे पसंदीदा सीरियल्स में से…