Learn English Speak English

सीखें फरार्टेदार इंग्लिश बोलना: ग़ुस्से और झगड़े के दौरान बोले जाने वाले 15 वाक्य (Learn English, Speak English:15 Sentences used when you are angry or while fighting with some one)

आजकल अंग्रेज़ी बोलना (English Speaking) आवश्यकताओं में शामिल हो गया है और यह सीखना (Learning) भी बहुत आवश्यक है. किसी पद के लिए इंटरव्यू देना हो, बच्चों के स्कूल में टीचर से बात करनी हो या फिर किसी सोशल गैदरिंग या किटी पार्टी  में अपनी बात रखनी हो, अंग्रेज़ी आती हो तो आधी मुश्क़िल ऐसे ही आसान हो जाती है. अगर अंग्रेज़ी आपकी सफलता के राह में रोड़े अटका रही है या आपके आत्मविश्वास को कम कर रही है तो आपकी इसी मुश्कि़ल का हल निकालने के लिए हम आपको आम बोलचाल में इस्तेमाल किए जानेवाले वाक्यों की अंग्रेज़ी बता रहे हैं, ताकि आप घर बैठे-बैठे इंग्लिश में बातचीत करना सीख सकें.

शुरुआत करते हैं गुस्से और झगड़े के दौरान बोले जानेवाले कुछ वाक्यों से, जिनका आप अक्सर इस्तेमाल करते हैं.

1. मुझसे ग़ुस्सा क्यों हो?

Why are you angry with me?

व्हाय आर यू एंग्री विथ मी?

 

  1. देखो, मुझे ग़ुस्सा मत दिलाओ.

Look, do not make me angry.

लुक, डू नॉट मेक मी एंग्री.

 

  1. मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है?

What wrong have I done to you?

व्हॉट रॉन्ग हैव आय डन टु यू?

 

  1. अपना आपा मत खोओ.

Do not lose your temper.

डू नॉट लूज़ यॉर टेम्पर.

 

  1. उसने तुम्हारे बारे में बहुत ग़लत बोला.

He spoke badly of you.

ही स्पोक बैडली ऑफ यू.

 

  1. सीधी बात करो, घुमा-फिरा कर बात मत करो.

Come to the point; stop beating around the bush.

कम टु द प्वॉइंट, स्टॉप बीटिंग अराउंड द बुश.

 

  1. अब तुम मेरे दुश्मन हो गए.

Now you have become my enemy.

नाउ यू हैव बिकम माय एनिमी.

To Download The App Click
Here

  1. मुझे तुम्हारी किसी बात पर भरोसा नहीं है.

I do not trust anything you say.

आय डू नॉट ट्रस्ट एनीथिंग यू से.

 

  1. सीधे मुद्दे पर आओ.

Come to the point.

कम टु द प्वॉइंट.

 

  1. मुझे घुमा-फिरा कर बात करनेवाले लोग अच्छे
    नहीं लगते.

I do not like people who keep beating around the bush.
आय डू नॉट लाइक पीपल हू कीप बीटिंग अराउंड द बुश.

 

  1. हर बात की एक हद होती है.

There is a limit to everything.

देयर इज़ अ लिमिट टु एवरीथिंग.

 

  1. उसे बात करने की तमीज़ ही नहीं है.

He does not know how to talk properly.

ही डज़नॉट नो हाउ टु टॉक प्रॉपर्ली.

 

  1. दूसरों के मामलों में दखल देना छोड़ दो.

Stop poking your nose in other people’s matters.

स्टॉप पोकिंग यॉर नोज़ इन अदर पीपल्स मैटर्स.

 

  1. मुझे तुम्हारी यह आदत बिल्कुल अच्छी नहीं लगती.

I do not like this habit of yours.

आय डू नॉट लाइक दिस हैबिट ऑफ योर्स.

 

  1. अपनी सीमा मत लांघो.

Do not cross your limit.

डू नॉट क्रॉस यॉर लिमिट.

धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोलना सीखने के लिए ़डाउनलोड करें English Speaking App

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli