Close

त्योहारों में सितारों-सा करें मेकअप( Look Like Bollywood Stars)

त्योहार में हम सजने-संवरने का कोई मौक़ा हाथ से नहीं गंवाना चाहते. अगर आप त्योहारों के इस सीज़न में बॉलीवुड की हीरोइनों के जैसी ख़ूबसूरती दिखना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताए गए डे और नाइट मेकअप टिप्स Makeup Tips के Easy Steps ट्राई कीजिए, हीरोइनों की तरह ही आप ताकि दिन में नहीं, रात में भी आप हुस्न की मल्लिका नज़र आएं. makeup Like Bollywood Stars Day Makeup के 5 स्टेप्स makeup Like Bollywood Stars दिन के समय जितना हो सके, लाइट मेकअप करें. इसके लिए मेकअप के लाइट और नैचुरल शेड्स को तवज्जो दें.
  1. मेकअप शुरू करने से पहले फेसवॉश से अच्छी तरह चेहरा धो लें. अब पूरे चेहरे पर टोनर अप्लाई करें.
  2. फिर चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाकर कॉम्पैक्ट लगाएं. जब कॉम्पैक्ट अच्छी तरह सेट हो जाए, तो आगे का मेकअप करें.
  3. आईशैडो के लिए पीच, पिंक, वेज या लाइट ब्राउन शेड चुनें. ये कलर्स दिन के लिए परफेक्ट होते हैं. कलर्ड आईलाइनर की बजाय ब्लैक या ब्राउन शेड चुनें.
  4. चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए चेरी पिंक, लाइट ऑरेंज जैसे ब्राइट शेड्स सलेक्ट करें.
  5. लिप मेकअप के लिए नैचुरल पिंक या रेड लिप ग्लॉस लगाएं. Night Makeup के 5 स्टेप्स makeup Like Bollywood Stars
1. फेसवॉश से चेहरा धोकर टोनर लगाएं और उसके बाद मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें. 2. अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं. ग्लैमरस लुक के लिए थोड़ा-सा शिमर मिक्स करें. 3. अाई मेकअप के लिए डार्क शेड आईलाइनर और आईशैडो का चुनाव करें. अपर और लोअर आईलिड पर थिक आईलाइनर लगाकर शिमरी आईशैडो लगाएं. फिर मस्कारा का डबल कोट अप्लाई करें. 4. ब्लड ऑन के लिए डार्क ब्राउन, डार्क ऑरेंज, चेरी रेड जैसे शेड्स का चुनाव करें. 5. लिप मेकअप को डिफाइन करने के लिए डार्क शेड लिप कलर लगाएं, जैसे- डार्क पिंक, हॉट रेड, ऑरेंज आदि. ये भी पढ़ेंः 12 स्मार्ट मेकअप ट्रिक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए हेयर आर्ट फेस मेकअप से पहले कोई भी हेयर स्टाइल लेने की ग़लती न करें. जब मेकअप पूरी तरह कंप्लीट हो जाए, उसके बाद ही कोई हेयर स्टाइल करें और बालों को सेट करें. वरना मेकअप के दौरान आपके बाल ख़राब हो सकते हैं. स्मार्ट टिप अक्सर लोग पहले कपड़े पहनते हैं और उसके बाद मेकअप और हेयर सेट करते हैं. लेकिन एेसी ग़लती न करें. पहले मेकअप करें और उसके बाद कपड़ा पहनें. वरना मेकअप से कपड़े ख़राब हो सकते हैं. ये भी पढ़ेंः अब मिनटों में करें मेकअप

Share this article