Close

‘प्यार… खुशियां… दुआएं…’ इशिता दत्ता ने शेयर की गोद भराई की तस्वीरें, लिखा स्पेशल नोट, बीवी पर प्यार लुटाते दिखे वत्सल सेठ (Love, Laughter, Happiness, Blessings…’ Ishita Dutta Shares Baby Shower Pics, Writes Special Note, Vatsal Seth Showers Love On Wife)

अजय देवगन की 'दृश्यम' (Drishyam)/एक्ट्रेस इशिता दत्ता (Ishita Dutta) और वत्सल सेठ (Vatsal Seth) जल्दी ही पैरेंट्स (Ishita Dutta pregnancy) बनने वाले हैं. कपल शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहा है और बेबी को वेलकम करने के लिए दोनों बेहद एक्साइटेड हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस की बेबी शॉवर सेरेमनी (Ishita Dutta's baby shower pics) धूमधाम से मुंबई में होस्ट की गई, जिसमें उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और करीबी शामिल हुए. जिसकी तस्वीरें अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

इशिता की गोद भराई की रस्म मडर्स डे के खास मौके की गई, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अपने इस खास दिन पर इशिता बेहद प्यारी लग रही थीं. अपनी गोद भराई की रस्म के लिए उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने साउथ इंडियन स्टाइल ज्वेलरी कैरी की थी और ट्रेडिशनल लुक में बेहद प्यारी लग रही थीं.

इशिता की गोद भराई एकदम ट्रेडिशनल अंदाज़ में की गई और सारी रस्में निभाई गईं. इस मौके पर उनका पूरा परिवार एक साथ दिखा.

एक तस्वीर में इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपने हाथ में मॉम और डैड का स्टिकर पकड़ा हुआ है और बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.

छोटी बहन की खुशियों में शामिल होने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनकी बड़ी बहन तनुश्री दत्ता भी इस खास मौके पर पहुंची थी. सिम्पल से सलवार -कमीज में वो भी बेहद प्यारी लग रही थीं.

इशिता दत्ता की गोद भराई की रस्म को खास बनाने के लिए एक्ट्रेस काजोल भी पहुंची थी.

इस मौके पर इशिता और वत्सल ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ काफी तस्वीरें भी खिंचवाई. साथ ही केक काटकर खुशियों को सेलिब्रेट किया.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इशिता ने प्यारा सा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा - "प्यार, हंसी, खुशियां, आशीर्वाद… आज के दिन हमें वो सब कुछ मिला जो हम चाहते थे.
बेबी शॉवर की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. सेलेब्स भी उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. शुभकामनाओ और प्यार के लिए आप सबका धन्यवाद!"

उनके बेबी शॉवर की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. सेलेब्स भी कमेंट करके उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बता दें कि इशिता दत्ता एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता की बहन हैं. वे आखिरी बार 'दृश्यम 2' में नज़र आई थीं. इससे पहले 'दृश्यम' में भी उन्होंने काम किया था. इसके अलावा वो 'एक घर बनाऊंगा, 'बेपनाह प्यार' और 'थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी' जैसे कई टीवी शोज़ में नज़र आ चुकी हैं. वहीं उनके पति वत्सल सेठ भी एक्टर हैं और कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Share this article