आज माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन का 18वां जन्मदिन है. इस ख़ुशी के मौके पर माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर बेटे की बचपन और…
आज माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन का 18वां जन्मदिन है. इस ख़ुशी के मौके पर माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर बेटे की बचपन और अभी की फोटो शेयर की है. साथ ही बेटे के लिए एक भावनात्मक मैसेज भी लिखा है. माधुरी दीक्षित का ये इमोशनल मैसेज फैन्स के दिल को छू गया है और फैन्स उनकी पोस्ट पर बहुत सारे कमेंट्स कर रहे हैं.
माधुरी दीक्षित ने ऐसे दी बड़े बेटे अरिन को 18वें जन्मदिन की बधाई
बेटे का 18वां जन्मदिन किसी भी अभिभावक के लिए ख़ास होता है. अपने बच्चों को अपनी आंखों के सामने बड़े होते देखना दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है. बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी आज अपने बड़े बेटे के 18वें जन्मदिन पर बहुत खुश हैं. इस ख़ुशी के मौके पर माधुरी ने इंस्टाग्राम पर बेटे की बचपन और अभी की फोटो शेयर की है. साथ ही बेटे के लिए एक भावनात्मक मैसेज भी लिखा है. माधुरी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “मेरा बेटा अब आधिकारिक तौर पर एक वयस्क हो गया है. 18वें जन्मदिन की शुभकामनाएं अरिन. बस इतना याद रखना कि आज़ादी के साथ ज़िम्मेदारियां भी आती हैं. आज से दुनिया तुम्हारे आनंद के लिए है, सुरक्षित रहो और अपनी चमक बिखेरो. इस सफर में तुम्हें जो भी अवसर मिलें उन्हें बेहतर तरीके से पूरा करो और ज़िंदगी का पूरा लुत्फ़ उठाओ. आशा है, तुम्हारा ये सफर यादगार रोमांच हो. लव यू!”
बता दें कि माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन का जन्म 17 मार्च, 2003 को हुआ था. अरिन अब 18 साल के हो गए हैं. ख़ास बात ये है कि माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन बिल्कुल अपने पापा श्रीराम नेने की तरह दिखते हैं. माधुरी ने अपने दोनों बेटों अरिन और रेयान की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी है. बच्चों की परवरिश की खातिर माधुरी दीक्षित लंबे समय तक बॉलीवुड से दूर रही हैं.
यह भी बता दें कि माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर, 1999 को लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के कार्डियोवेस्कुलर सर्जन श्रीराम माधव नेने से शादी की थी और शादी के बाद कई सालों तक माधुरी विदेश में ही रहती थीं.
कुछ साल पहले ही माधुरी अपने परिवार के साथ भारत वापस लौटी हैं और अब उन्होंने फिर से काम करना शुरू कर दिया है.
माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस रियालिटी शो ‘डांस दीवाने’ सीज़न 3 में बतौर जज नज़र आ रही हैं.
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. कई हिट टीवी शोज…
आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…
“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…
बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड़ को खूब एंजॉय किया था और अब…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर की लाडली बहन अंशुला कपूर (Arjun…
बिग बॉस-16 की को-कंटेस्टेंट अर्चना गौतम मंडली का हाल देखकर बहुत खुश हो रही हैं.…