Interior

गेस्ट रूम को बनाएं बेस्ट रूम ( Best Make room guest room)

guest room

छुट्टियों में घर में क़रीबी रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो जाता है. ऐसे में घर आए मेहमानों से मात्र ये कह देना कि इसे अपना ही घर समझिएफ काफ़ी नहीं है. उन्हें यह अपनापन महसूस कराने के लिए ज़रूरी है कि जिस रूम में वे रहने वाले हैं, वहां उनकी ज़रूरत की सारी चीज़ें मौजूद हों. गेस्ट रूम को बेस्ट रूम बनाने के लिए मेहमानों के आने से पहले उनकी ख़ातिरदारी की तैयारी शुरू कर दीजिए और अपनी इस मुलाक़ात को यादगार बनाने की हर मुमकिन कोशिश कीजिए.

 

पर्सनल टच

  •  घर पर मेहमान आने से पहले गेस्ट रूम को अच्छी तरह व्यवस्थित कर लें ताकि मेहमानों को कोई तकलीफ़ न हो.
  • गेस्ट रूम में बहुत ज़्यादा फर्नीचर न रखें, वरना मेहमानों को असुविधा हो सकती है. रूम में स़िर्फ उनकी ज़रूरत का सामान रखें.
  • बेड के पास एक साइड टेबल ज़रूर रखें, ताकि उस पर मेहमान की ज़रूरत की चीज़ें, जैसे- पानी का जग, ग्लास, टॉर्च, पढ़ने के लिए किताबें आदि रखी जा सकें.
  • गेस्ट रूम का बेड आरामदायक होना चाहिए, ताकि मेहमानों को पूरा आराम मिल सके.
  • अगर रूम छोटा है तो सोफा कम बेड भी अच्छा ऑप्शन है.
  • गेस्ट रूम में 1-2 कुर्सियों के साथ सेंटर टेबल भी रखें, ताकि मेहमान अगर चाहें तो आराम से बैठकर अख़बार पढ़ सकें या चाय पी सकें.
  • मेहमान का सामान रखने के लिए उस कमरे की अलमारी खाली कर लें. साथ ही क़ीमती सामान रखने के लिए उन्हें लॉकर की सुविधा भी दें, ताकि वे अपने सामान को लेकर निश्‍चिंत रह सकें.
  • अगर कमरे में ड्रेसिंग टेबल है, तो मेहमानों की सुविधा के लिए उस पर सभी आवश्यक सामान, जैसे- क्रीम, पाउडर, कंघी, तेल आदि रखें. ड्रेसिंग टेबल न होने पर आप कमरे की दीवार पर स्टाइलिश मिरर भी लगवा सकती हैं.
  • गेस्ट रूम में मेहमान का सूटकेस, बैग वगैरह रखने के लिए लगेज रैक रखें.
  • मेहमान अगर बुज़ुर्ग हैं, तो कमरे में एक आराम कुर्सी भी रख सकती हैं.
  • गेस्ट के फुटवेयर रखने का भी उचित प्रबंध करें.

छोटी-छोटी बातें

  • कई बार मेहमान पैकिंग करते समय टूथपेस्ट, टूथ ब्रश जैसी रोज़ाना इस्तेमाल होने वाली चीज़ें रखना भूल जाते हैं. अतः अच्छी होस्ट होने के नाते उनकी ज़रूरतों का ख़्याल रखना आपका फ़ज़र्र् बनता है. इसके लिए आपकी तरफ़ से निम्न तैयारी होनी ज़रूरी हैः
  • मेहमानों के बाथरूम में टूथपेस्ट, टूथब्रश, साबुन, शैम्पू, हैंडवॉश, टिशू पेपर रोल, टॉवेल, नैपकीन, स्लीपर आदि पहले से ही रख दें.
  • मेहमान के आने से पहले बाथरूम के नल, शावर आदि की फिटिंग चेक करवा लें.
  • बाथरूम हमेशा महकता रहे इसलिए रूम फ्रेशनर ज़रूर लगाएं.
  • बाथरूम के अंदर ढक्कन वाला डस्टबिन रखें.
  • इनर वेयर सुखाने के लिए बाथरूम में ही अलग व्यवस्था करें.
  • बाथरूम साफ़-सुथरा और हाइजीनिक बना रहे इसलिए दिन में कम से कम दो बार उसकी सफ़ाई करवाएं.
  • गंदे कपड़ों को रखने के लिए ड्रायक्लीन बिन रखें.
  • वॉशरूम के बाहर डोरमैट भी बिछाएं.

डेकोरेटिव आइडियाज़

* गेस्ट रूम की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए मिरर, पेंटिंग, ताज़े या आर्टिफिशियल फूल आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं.
* यदि मेहमान के साथ आपकी कोई फोटो है, तो उसे भी गेस्ट रूम में सजा सकती हैं. आपके साथ अपनी फोटो देखकर उन्हें अच्छा लगेगा.
* ख़ूबसूरत लाइट्स व ख़ुशबूदार कैंडल्स सजाकर आप गेस्ट रूम को स्पेशल बना सकती हैं.
* गर्मी का मौसम है, इसलिए परदे, कुशन, बेडशीट आदि कॉटन के और हल्के रंग के चुनें. फ्लोरल प्रिंट को प्राथमिकता दें, गर्मियों में हल्के रंग के फ्लोरल प्रिंट्स अच्छे लगते हैं.

स्मार्ट आइडियाज़
लाख कहने के बावजूद मेहमान घर की चीज़ों को हाथ लगाने से हिचकिचाते हैं या भूख लगने पर भी किचन का रुख़ नहीं करते. ऐसी स्थिति में गेस्ट रूम में ही उनकी ज़रूरत का सारा सामान रख दें. इसके लिए-

  • गेस्ट रूम में एक छोटा फ्रिज रखकर उसमें खाने के लिए स्नैक्स, फल, चॉकलेट्स, ड्रायफ्रूट्स, जूस आदि रख दें, ताकि मेहमानों को खाने-पीने में किसी तरह का संकोच न हो.
  • अगर आपके घर में दो टीवी हैं, तो एक गेस्ट रूम में लगाएं, ताकि गेस्ट अपनी पसंद के चैनेल्स देखकर अपना मनोरंजन कर सकें.
  • घर की डुप्लीकेट चाबी मेहमानों को दें, ताकि उन्हें यह महसूस न हो कि आप उन पर विश्‍वास नहीं करतीं. साथ ही आपके घर पर न होने पर वे बेझिझक कहीं भी आ-जा सकते हैं.
  • अगर मेहमान आपके शहर में पहली बार आए हैं और अकेले घूमने की इच्छा रखते हैं, तो उन्हें लोकल टूरिस्ट मैप ज़रूर दें, उसे देखकर वे अपनी रुचि के अनुसार घूम-फिर सकेंगे. साथ ही उन्हें अपने घर का पता भी लिखकर दें.


सेफ्टी रूल्स

* कमरे के इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइंट्स, एसी, पंखे, कूलर आदि ठीक से चल रहे हैं या नहीं, ये मेहमानों के आने से पहले ही चेक कर लें.
* गेस्ट रूम कभी-कभी इस्तेमाल होता है इसलिए मेहमानों के आने से पहले उसमें पेस्ट कंट्रोल ज़रूर करवाएं.
* गेस्ट रूम में मॉस्किटो रिपेलेंट या फिर मच्छरदानी की व्यवस्था ज़रूर करें.
* फर्स्ट एड बॉक्स भी ज़रूर रखें.

मुलाक़ात को यादगार बनाएं
आपके घर में बिताए पल और आपकी ख़ातिरदारी मेहमानों को हमेशा याद रहे इसलिए विदा करते समय उन्हें कोई यादगार तोहफ़ा ज़रूर दें, जैसे- आपके साथ उनकी फोटो वाला कप या टी-शर्ट, आपके शहर की कोई मशहूर चीज़ आदि.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024

त्यामुळे वेळीच अनर्थ टळला, सयाजी शिंदेंच्या प्रकतीत सुधारणा ( Sayaji Shinde Share Video About His Health Update)

माझी प्रकृती व्यवस्थित : अभिनेते सयाजी शिंदे सातारआता काळजी करण्यासारखं काही कारण नाही, असे आवाहन…

April 13, 2024

बक्षीसाचे ३० लाख रुपये कुठेयेत ? मनीषा राणीने सांगितलं रिॲलिटी शो ‘झलक दिखला जा ११’जिंकल्यानंतरचा खर्च (Manisha Rani Not Received Winning Prize Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 )

मनीषा राणीला 'क्वीन ऑफ हार्ट्स' म्हणूनही ओळखले जाते. तिने आपल्या चाहत्यांची मनंही जिंकून घेतली. तिचा…

April 13, 2024
© Merisaheli