Beauty

जब पहनें स्पेक्स तो कैसे करें मेकअप? (Makeup Tips For Women Who Wear Specs)

क्या आप भी स्पेक्स के कारण मेकअप करने से बचती हैं? अगर हां, तो अब ऐसा बिल्कुल न करें. मजबूरी में पहने जाने वाले स्पेक्स को बनाइए स्टाइलिश एक्सेसरीज़ और नज़र आइए मिस गॉर्जियस. स्पेक्स के शेप के अनुसार कैसा मेकअप करें? आइए, हम आपको बताते हैं.

आई मेकअप कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो, मगर आंखों पर चश्मा चढ़ते ही सारी ख़ूबसूरती ख़त्म हो जाती है. आपकी ये सोच ग़लत साबित हो सकती है, अगर आप स्पेक्स के शेड के अनुसार आई मेकअप, लिप मेकअप और चीक मेकअप हाईलाइट करें.

आईब्रोज़
अगर आप चाहती हैं कि स्पेक्स में आप ख़ूबसूरत नज़र आएं, तो सबसे पहले अपने आईब्रोज़ को हाईलाइट करें.
* आईब्रोज़ को सही शेप दें.
* आईब्रोज़ को शेप देते वक़्त फेस कट नहीं, बल्कि स्पेक्स के फ्रेम को ध्यान में रखें.
* ऐसे फ्रेम का चुनाव न करें, जो आपके आईब्रोज़ को पूरी तरह कवर कर ले.
* अगर आईब्रोज़ की ग्रोथ कम है या कलर लाइट है, तो आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें.
* अपने पास आईब्रो ब्रश हमेशा रखें और इससे आईबोज़ को सेट करती रहें.

 

कंसीलर
अगर आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स हैं या स्पेक्स पहनने के कारण आंखों के आसपास दाग़ उभर आए हैं, तो आई मेकअप से पहले क्रीम बेस्ड कंसीलर लगाकर उन्हें छुपाने की कोशिश करें. इससे आई मेकअप ज़्यादा शार्प नज़र आएगा, वरना काले घेरे आई मेकअप को फीका कर देंगे.

 

आई मेकअप
आई मेकअप के लिए ऐसे शेड्स का चुनाव करें, जो न स़िर्फ आंखों को आकर्षक बनाएं, बल्कि स्पेक्स पहनने के बाद मेकअप शेड्स उभरकर दिखाई भी दें. स्पेक्स के फ्रेम के अनुसार यूं करें शेड्स का चुनावः
* लाइट शेड फ्रेम
अगर आपके स्पेक्स का फ्रेम लाइट कलर का है, तो आईशैडो के लिए डार्क शेड चुनें. इससे आईशैडो हाईलाइट होगा और आंखें ज़्यादा ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
* डार्क शेड फ्रेम
यदि स्पेक्स का फ्रेम डार्क कलर का है, तो लाइट शेड का आईशैडो लगाएं. उसके बाद डार्क कलर का आई लाइनर लगा लें. इससे आई मेकअप को बैलेंस लुक मिलेगा.
* थिक (चौड़ा) फ्रेम
अगर फ्रेम चौड़ा है, तो ब्लैक या ब्राउन कलर के आई लाइनर का थिक कोट लगाएं. आईशैडो के लिए नेचुरल कलर चुनें. थिक आई लाइनर के साथ डार्क आईशैडो अच्छा नहीं लगता.
* थिन (पतला) फ्रेम
अगर आप पतले फ्रेम वाला स्पेक्स पहनती हैं, तो आई लाइनर का डबल कोट लगाकर आंखों को आकर्षक बनाएं. इस फ्रेम के साथ ये आई मेकअप अच्छा लगता है.
* ब्लैक फ्रेम
यदि आप एवरग्रीन ब्लैक फ्रेम पहनती हैं, तो ब्राइट या निऑन कलर का आईशैडो लगाकर आई मेकअप को अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं. ब्लैक फ्रेम के साथ ये शेड्स अच्छे लगते हैं.
* विदआउट (बिना) फ्रेम
विदआउट फ्रेम यानी बग़ैर फ्रेम वाला स्पेक्स पहनती हैं, तो बेझिझक डार्क शेड का आईशैडो लगा सकती हैं.

लिप मेकअप
अगर आप नहीं चाहतीं कि लोगों की निगाहें सीधे आपके स्पेक्स पर जाए या स्पेक्स की वजह से आपके चेहरे की ख़ूबसूरती कम हो, तो लिप मेकअप पर ख़ास ध्यान दें. इसके लिए-
* अगर आई मेकअप हैवी है, तो लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं ताकि दोनों के बीच बैलेंस
बना रहे.
* इसी तरह डार्क शेड की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं, तो आई मेकअप लाइट रखें.
* सिम्पल लुक के लिए स़िर्फ लिप ग्लॉस लगा लें.
* पार्टी-फंक्शन या ख़ास मौक़ों पर लिपस्टिक लगाने के बाद शिमरी लिप ग्लॉस से लिपस्टिक को शाइनी इफेक्ट दें.

चीक बोन
लाइट या डार्क शेड के ब्लश ऑन से चीक बोन को हाईलाइट करके भी आप स्पेक्स में ख़ूबसूरत नज़र आ सकती हैं. हां, इस बात का ध्यान रखें कि आई मेकअप या लिप मेकअप डार्क हो, तो लाइट शेड का ब्लश ऑन लगाएं. यदि दोनों में से एक या दोनों लाइट शेड के हैं, तो आप डार्क शेड का ब्लश ऑन लगा सकती हैं.

स्मार्ट टिप्स
* आई लाइनर को स्मज करके आप स्पेक्स में ख़ूबसूरत नज़र आ सकती हैं.
* आई मेकअप को कंप्लीट लुक देने के लिए मस्कारा लगाना न भूलें.
* मस्कारा का डबल कोट लगाकर भी आंखों को आकर्षक बना सकती हैं.
* अपने साथ मेकअप किट ज़रूर रखें, बीच-बीच में टचअप करती रहें.
* आई लैशेज़ को ब्रश से कर्ल करती रहें. इससे आंखें बड़ी नज़र आएंगी.
* हो सकता है, स्पेक्स लगाने के बाद मेकअप के शेड्स में बदलाव नज़र आए इसलिए बीच-बीच में स्पेक्स लगाकर आईशैडो, आई लाइनर आदि का शेड चेक करती रहें.

सेलिब्रिटीज़ का स्पेक्स क्रेज़
स्पेक्स का क्रेज़ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर भी छाया हुआ है. बात परदे की हो या परदे के पीछे की, बॉलीवुड बालाएं ख़ूबसूरत नज़र आने के लिए बिंदास स्पेक्स पहन रही हैं. करीना कपूर ख़ान, दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रणावत, सोनम कपूर, विद्या बालन जैसी कई अभिनेत्रियां रियल लाइफ में भी स्पेक्स को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना रही हैं.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- बिट्टन बुआ‌ (Short Story- Bittan Bua)

बुआ एकदम गंभीर हो गईं, "देख! सबसे ख़राब औरत पता है कौन सी होती है,…

March 29, 2024

 ये रिश्ता क्या केहलाता है फेम अभिनेत्रीने अनोख्या अंदाजात केलं फोटोशूट, दिसला संपूर्ण परिवार (Mom-To-Be Mohena Kumari Shares Maternity Photoshoot Pics With Whole Family)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये कीर्ती मनीष गोयनची व्यक्तिरेखा साकारून घराघरात…

March 29, 2024

आवरा तुमची भूक (Curb Your Appetite)

खाण्यापिण्याचे शौकीन असणार्‍यांना, आपला जन्म खाण्यासाठीच झाला आहे, असे वाटते. त्यामुळे होतं काय की, भूक…

March 29, 2024

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024
© Merisaheli