बॉलीवुड (Bollywood) के फ़ेमस डिजाइनर्स (designers) कुणाल रावल और अर्पिता मेहता (Kunal Rawal-Arpita Mehta) 28 अगस्त कोसात फेरे लेने जा रहे हैं और उनके प्री वेडिंग (pre wedding) फ़ंक्शंस शुरू हो चुके हैं. इसी बीचकपल ने एक ज़ोरदार प्री वेडिंग पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारोंने शिरकत की.
इसी पार्टी का एक वीडियो काफ़ी वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने ही गाने छैयां छैयां पर कमर मटकाती दिखीं और उनको देख खुद कोशाहरुख़ खान बनने से रोक नहीं पाए अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) दोनों ने इस गाने में ऐसा जमकर डान्स किया कि डान्स फ़्लोर पर आग लग गई.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/ChvK_KFp4Y1/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
पार्टी के लिए मलाइका पूरे ट्रेडिशनल अन्दाज़ में तैयार होकर आई थीं. क्रीम कलर के लहंगा चोली में एक्ट्रेस कमाल लग रही थीं. उनकी बैकलेस चोली बड़ी स्टाइलिश थी और उनका एमराल्ड चोकर उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.
यहां देखें मलाइका के हॉट लुक का वीडियो https://www.instagram.com/reel/ChuiQXmKYn2/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
मलाइका के लुक को देख फैंस फ़िदा हो गए और कहने लगे काश इसी की तरह हम भी हर उम्र में हॉट दिखें.
वहीं अर्जुन ने ब्लैक कुर्ता पजामा पहना हुआ था. हाल ही में अर्जुन ने शादी को लेकर कहा था कि फ़िलहाल मलाइका के साथ शादी काउनका कोई प्लान नहीं वो अपने करियर पर फ़ोकस करना चाहते हैं.
इस डान्स वीडियो के वायरल होते ही फैंस कमेंट करने लगे कि ये दोनों खुद शादी करेंगे नहीं बस दूसरों की शादी में नाचेंगे. कई फैंस को उनका एनर्जी लेवल खूब भा रहा है और वो कह रहे हैं कि वो अपनी बेस्ट लाइफ़ जी रहे हैं. साथ में ख़ुश हैं, एंजॉय कर रहे हैं इतना काफ़ी है… फैंस उनको क्यूट कपल कह रहे हैं.
Photo/Video Courtesy: Instagram/viralbhayani/manavmanglani