- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के...
Home » इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाल...
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के इतने लाख रुपए लेती हैं मलाइका अरोड़ा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Malaika Arora Takes So Many Lakhs Of Rupees For A Post On Instagram, You Will Be Shoked To Know)

बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन हस्ती मलाइका अरोड़ा किसी नाम की मोहताज नहीं हैं. वो जितनी अपने काम को लेकर मशहूर हैं उतनी ही अपने फिटनेस को लेकर भी फेमस हैं. इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मलाइका अरोड़ा और उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश कपल की ट्रॉफी अपने नाम की है. उम्र के इस पड़ाव पर भी मलाइका की खूबसूरती और फिटनेस नई-नई एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ देती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मलाइका की कमाई के वैसे तो कई सोर्सेज हैं, लेकिन क्या आपको पता है, कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के उन्हें कितने लाख रुपए मिलते हैं? नहीं जानते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं.
23 अक्टूबर 1973 को महाराष्ट्र के ठाणे में जन्मी मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत एक वीजे के तौर पर की थी. उन्होंने एक इंटरव्यूअर के तौर पर क्लब एमटीवी जैसे शो की मेजबानी भी की थी. इस तरह के और भी शोज किए और फिर उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने विज्ञापनों और कुछ एल्बम में भी काम किया. लेकिन साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ के ‘छैंय्या छैंय्या’ गाने पर अपने शानदार डांस मूव्स से लोगों को क्रेजी कर दिया. इसके बाद मलाइका ने कई फिल्मों में अपने डांस से ये साबित कर दिया कि वो एक कमाल की डांसर हैं, जिसका कोई तोड़ नहीं.
फिल्मों से निकलने के बाद टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी. टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मलाइका अरोड़ा खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करके लोगों को दीवाना बनाती हैं और फिटनेस के वीडियोज डालकर फैंस को मोटीवेट करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसका नतीजा ये है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक-एक पोस्ट के लिए लाखों रुपए मिलते हैं, जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी.
वैसे तो मलाइका इंडस्ट्री की सबसे हॉट और फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं, लेकिन वो खुद को फिटनेस दीवा ना कहलाकर सिर्फ दीवा कहलाना ही ज्यादा पसंद करती हैं. इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए मलाइका अरोड़ा 16 से 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं.
इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. अर्जुन कपूर के साथ उनके रोमांस की खबरें बी टाउन के गलियारों में सुर्खियां बटोरती रहती हैं. फैंस को भी इनकी जोड़ी काफी पसंद है और वो इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.