Categories: FILMTVEntertainment

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के इतने लाख रुपए लेती हैं मलाइका अरोड़ा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Malaika Arora Takes So Many Lakhs Of Rupees For A Post On Instagram, You Will Be Shoked To Know)

बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन हस्ती मलाइका अरोड़ा किसी नाम की मोहताज नहीं हैं. वो जितनी अपने काम को लेकर मशहूर हैं उतनी ही अपने फिटनेस को लेकर भी फेमस हैं. इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार मलाइका अरोड़ा और उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने हाल ही में मोस्ट स्टाइलिश कपल की ट्रॉफी अपने नाम की है. उम्र के इस पड़ाव पर भी मलाइका की खूबसूरती और फिटनेस नई-नई एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ देती हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मलाइका की कमाई के वैसे तो कई सोर्सेज हैं, लेकिन क्या आपको पता है, कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालने के उन्हें कितने लाख रुपए मिलते हैं? नहीं जानते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

23 अक्टूबर 1973 को महाराष्ट्र के ठाणे में जन्मी मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत एक वीजे के तौर पर की थी. उन्होंने एक इंटरव्यूअर के तौर पर क्लब एमटीवी जैसे शो की मेजबानी भी की थी. इस तरह के और भी शोज किए और फिर उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने विज्ञापनों और कुछ एल्बम में भी काम किया. लेकिन साल 1998 में आई फिल्म ‘दिल से’ के ‘छैंय्या छैंय्या’ गाने पर अपने शानदार डांस मूव्स से लोगों को क्रेजी कर दिया. इसके बाद मलाइका ने कई फिल्मों में अपने डांस से ये साबित कर दिया कि वो एक कमाल की डांसर हैं, जिसका कोई तोड़ नहीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्मों से निकलने के बाद टीवी की दुनिया में भी उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी. टीवी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मलाइका अरोड़ा खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करके लोगों को दीवाना बनाती हैं और फिटनेस के वीडियोज डालकर फैंस को मोटीवेट करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसका नतीजा ये है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक-एक पोस्ट के लिए लाखों रुपए मिलते हैं, जिसके बारे में जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी.

ये भी पढ़ें: कटरीना कैफ से इस तरह हुई थी सलमान खान की पहली मुलाकात, नहीं जानते होंगे आप (This Is How Salman Khan’s First Meeting With Katrina Kaif Happened, You Would Not Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे तो मलाइका इंडस्ट्री की सबसे हॉट और फिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं, लेकिन वो खुद को फिटनेस दीवा ना कहलाकर सिर्फ दीवा कहलाना ही ज्यादा पसंद करती हैं. इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए मलाइका अरोड़ा 16 से 20 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: छोटी सी उम्र से एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं शनाया कपूर, पिता संजय कपूर ने बताई बेटी की ट्रेनिंग जर्नी (Shanaya Kapoor Is Taking Acting Training From A Young Age, Father Sanjay Kapoor Told Her Daughter’s Training Journey)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. अर्जुन कपूर के साथ उनके रोमांस की खबरें बी टाउन के गलियारों में सुर्खियां बटोरती रहती हैं. फैंस को भी इनकी जोड़ी काफी पसंद है और वो इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सान्या मल्होत्रा ने कॉलेज में नहीं किया एक भी क्लास अटेंड लेकिन हो गईं ग्रेजुएट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Sanya Malhotra Did Not Attend A Single Class In College But She Graduated, You Will Be Stunned To Know)

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- जीने की नई राह (Short Story- Jeene Ki Nai Raah)

अकेले पुरुष के कम से कम पुरुष मित्र तो बन जाते हैं, पर अकेली औरत…

June 7, 2023

उन्हाळ्यात तूप खावे का? (Benefits of Ghee in Summer)

उन्हाची दाहकता कमी होण्याचं नाव घेत नाही आहे. अशा वातावरणात तूप खाल्ल्याने काय होते? उन्हाळ्यात…

June 7, 2023

महालक्ष्मी देवीच्या साक्षीने पार पडले ‘बाईपण भारी देवा’ चित्रपटाच्या शीर्षक गीताचे अनावरण (Title Song Of Marathi Movie “Baeepan Bhari Deva” Launched In Mumbai’s Mahalaxmi Temple)

महाराष्ट्र शाहीर साबळे यांच्या जीवनावरील चित्रपट प्रदर्शित केल्यावर दिग्दर्शक केदार शिंदे, त्यांच्या बाईपण भारी देवा…

June 7, 2023

शाहिद कपूर को मीरा राजपूत की इस आदत से होती है चिढ़, एक्टर ने खोली पत्नी की पोल (Shahid Kapoor Gets Irritated by This Habit of Mira Rajput, Actor Revealed His Wife’s Secret)

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर लगातार…

June 7, 2023
© Merisaheli