- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
मालदीव पहुंचते ही दिशा परमार ने ...
Home » मालदीव पहुंचते ही दिशा परमा...
मालदीव पहुंचते ही दिशा परमार ने दिखाया बोल्ड अवतार, पिंक बिकिनी में लगीं इतनी हसीन कि लोगों ने कहा जलपरी… इस अंदाज़ में भी आप बड़े अच्छे लगते हैं! (Maldives Vacation: Disha Parmar Shares Bold Photos In Pink Bikini)

दिशा परमार और राहुल वैध हाल ही में अपने हनीमून के लिए मालदीव पहुंचे और मालदीव के खूबसूरत नज़ारों के बीच दिशा लगीं इतनी हसीन कि लोगों ने कहा इतनी हॉट लगोगी तो कैसे चलेगा, किसी के कहा हाय गर्मी तो किसी ने कहा जलपरी… गुरुवार को राहुल का जन्मदिन भी था और उसके बाद दिशा ने अपनी इतनी बोल्ड पिक्चर्स शेयर कीं कि हर कोई देखता ही रह गया.
दिशा ने पिंक बिकिनी पहन पहले तो पूल में उतरकर ब्रेकफ़ास्ट एंजॉय किया. साथ ही दिशा ने पतिदेव के साथ रिलैक्स करते हुए कैप्शन दिया खा लो या नहा लो…
उसके बाद दिशा और भी बोल्ड और हॉट दिखीं, पिंक बिकिनी और ब्लू प्रिंटेड शॉर्ट पहन दिशा ने दिखाए अपने हसीन अंदाज़! उसके ऊपर दिशा ने वाइट और रेड फ़्लोरल शीयर लेयर यानी लॉन्ग शर्ट पहना. दिशा वाक़ई बेहद प्यारी लग रही हैं इस हॉट लुक में भी. उनके पोज़ भी काफ़ी बिंदास थे और पति राहुल के साथ वो रोमांटिक भी हुईं…
बता दें कि दिशा और राहुल शादी के दो महीने बाद अपने हनीमून पर मालदीव पहुंचे. दिशा फ़िलहाल बड़े अच्छे लगते हैं कि सीज़न 2 में प्रिया के किरदार में हैं और उनके ऑपज़िट हैं नकुल मेहता. दोनों ने प्यार का दर्द है मीठा-मीठा में आठ साल पहले एक साथ काम किया था और उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था.
दिशा भी लंबे समय के बाद स्क्रीन पर किसी शो में नज़र आ रही हैं और उन्होंने कहा भी था कि राहुल से शादी उनके लिए इतनी लकी साबित हुई कि शादी होते ही शो उनको मिल गया. फ़िलहाल वो अपनी हॉलिडे अपने रियल लाइफ़ पार्टनर राहुल वैध के साथ खूब एंजॉय कर रही हैं…
फैंस को दिशा की ये तस्वीरें बेहद भा रही हैं… और वो कह रहे हैं इस अवतार में भी आप बड़े अच्छे लगते हैं… कोई हॉटनेस ओवरलोडेड कह रहा है तो कोई आग…
शादी के बाद दिशा का बोल्ड अंदाज़ पहली बात नज़र आया और आए भी क्यों न आख़िर वो अपने हनीमून पर जो हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)