Categories: FILMEntertainment

#Manish Malhotra’s Diwali Party: एथेनिक आउटफिट में सजी सितारों की शाम, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में शामिल हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स, देखें तस्वीरें (Manish Malhotra Diwali Party: B-Town Celebrities Attend The Star-Studded Bash in SIZLLING Ethnic Outfits, See Pics)

बॉलीवुड में इन दिनों दिवाली पार्टी ज़ोरों पर हैं. पहले आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की दिवाली पार्टी, फिर कृति सनोन की दिवाली पार्टी और…

बॉलीवुड में इन दिनों दिवाली पार्टी ज़ोरों पर हैं. पहले आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की दिवाली पार्टी, फिर कृति सनोन की दिवाली पार्टी और अब मनीष मल्होत्रा ने बीती रात दिवाली पार्टी होस्ट की. जिसमें बी-टाउन के सितारों ने शिरकत की.

दिवाली आने को है. आम से लेकर खास तक फेस्टिवल सीजन में गेट-टूगेदर और पार्टीज़ के मूड में हैं। बॉलीवुड के फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा  ने हर साल दिवाली पार्टी होस्ट करते हैं. इस साल भी मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर  दिवाली पार्टी होस्ट की. जिसमें बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स शामिल हुए. एथेनिक लुक  में सभी स्टार्स ने लगाया ग्लैमर का जबर्दस्त तड़का.

फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में करण जौहर, अभिषेक बच्चन, काजोल से सुहाना खान, शनाया कपूर, अनन्या पांडे सभी सेलेब्स बेहद स्टनिंग लग रहे थे.

अनन्या पांडे ब्लैक और सिल्वर कलर के आउटफिट में बहुत स्टनिंग लग रही थी. वहीं आदित्य रॉय कपूर ने ब्लैक कलर कर दिखाई दिए.

शेट्टी बहन की जोड़ी ने अपने सेक्सी फिगर और खूबसूरत स्माइल के साथ रेड कार्पेट पर धूम मचा दी। जाह्नवी ने अपनी बहन खुशी के साथ शानदार पोज दिए.

बॉलीवुड ब्यूटी डायना पेंटी और अथिया शेट्टी ने भी मनीष मल्होत्रा की अपने  सिजलिंग लुक से धूम मचा दी.

जेनेलिया-रितेश और कटरीना-विक्की की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया.

कियारा और सिद्धार्थ  मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एकसाथ पहुंचे.

नीलम कोठारी और काजोल एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

वेटरन एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और सोनाली बेंद्रे ने भी दिवाली पार्टी में शिरकत की.

महीप कपूर- सीमा सजदेह-अमृता अरोड़ा और शिबानी दांडेकर भी मनीष मल्होत्रा ​​की दिवाली पार्टी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आए.

बी-टाउन के हॉट कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह भी इस पार्टी में नज़र आए. पार्टी में करिश्मा कपूर और कैटरीना कैफ काफी समय बाद एक दूसरे के मिलते हुए दिखे.

नोरा फतेही और रिया चक्रवर्ती ने अपने सुपर हॉट वाइब के साथ पार्टी की साड़ी लाइमलाइट चुरा ली.

खान डॉटर- सारा और सुहाना भी इस दिवाली पार्टी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli