- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
इस डायरेक्टर की फिल्म में काम कर...
Home » इस डायरेक्टर की फिल्म में क...
इस डायरेक्टर की फिल्म में काम करना चाहती हैं मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar Wants To Work In This Director’s Film)

पूर्व ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर फिल्मों में पूरी तरह से एक्टिव हो गई हैं. साल 2022 में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने शुरुआती सफर के बारे में खुलकर बात की है. इसी बातचीत के दौरान उन्होंने अपने फेवरेट निर्देशक के नाम का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वो अपने उस पसंदीदा निर्देशक की फिल्म में काम करना चाहती हैं.
एक जाने माने वेब पोर्टल से बात करते हुए जब मानुषी छिल्लड़ से सवाल किया गया कि, क्या इंडस्ट्री में कोई ऐसा डायरेक्टर है जो उनका फेवरेट है और उनकी फिल्म में वो काम करना चाहती हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए मानुषी ने कहा कि, “बेशक, हम सभी के पास उन लोगों की एक लिस्ट होती है, जिनके साथ हम काम करना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि मेरे पास अभिनेताओं की सूची है. जब भी मैं कोई फिल्म देखती हूं और वो मुझे पसंद आती है तो फिर मैं फिल्म के निर्देशक को देखती हूं और अपने निर्देशक की लिस्ट में उनका नाम एड करती हूं. मुझे लगता है कि मुझे एक निर्देशक बहुत पसंद है, जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहूंगी, लेकिन मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं. उसे लेकर मैं काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं और जल्द ही अपनी उस ख्वाहिश को पूरी करने वाली हूं.” हालांकि अंत में मानुषी ने अपने फेवरेट डायरेक्टर के नाम का खुलासा करते हुए कह दिया कि वो आरआरआर निर्देशक राजामौली की फिल्म में काम करना चाहती हैं.
तेहरान में आने वाली हैं नजर – खबरों की मानें तो हाल ही में मानुषी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेहरान’ की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि जॉन और मानुषी की ये फिल्म जियो पॉलिटिकल ड्रामा है, जो रियल स्टोरी पर बेस्ड होनेवाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग ईरान में हुई है.
अक्षय कुमार के साथ किया बॉलीवुड में डेब्यू – गौरतलब है कि मानुषी छिल्लर ने फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार थे. अक्षय ने फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाया है, तो वहीं मानुषी ने संयोगिता का रोल प्ले किया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन मानुषी की एक्टिंग को लोगों ने सराहा जरूर था.