Entertainment

रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ के सेट पर लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ लाखों का सेट (Massive Fire Breaks At Rupali Ganguly Show Anupamaa Set)

हाल ही में एक बुरी खबर सुनने में आ रही है टीवी की दुनिया के नंबर वन शो ‘अनुपमा’ के सेट पर आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई है. इस आग की चपेट में शो के सेट को काफी नुकसान हुआ है, पर अच्छी खबर है कि किसी की घायल या जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

गोरेगांव फिल्म सिटी में आज सुबह टीवी शो अनुपमा के सेट पर भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आई. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सेट पर लगी इस भीषण आग में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

असल में मामला यह है कि आज सोमवार सुबह मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में स्थित ‘अनुपमा’ के सेट पर आज सुबह 5 बजे के आसपास भयंकर आग लगी थी. कलाकारों की सुबह 7 बजे को शिफ्ट थी. इसलिए सुबह 5 बजे के करीब सेट पर कम लोग थे. वे भी सफाईकर्मी और सिक्योरिटी स्टाफ के लोग थे. इसलिए लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.

परंतु भीषण आग की वजह से सेट का अधिकांश भाग जलकर राख हो गया. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सेट पर लाखों रुपए का सामान था, जो इस भीषण आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ऐसी आशंका की जा रही है कि शायद शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ये आग लगी है. लगते ही देखते ही देखते आग पूरे सेट पर फैल गई. और आसमान धुएं से भर गया. पहले तो आननफानन में लोगों को सेट से बाहर निकाला गया और तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli