Close

‘जब आलिया शूट पर होंगी तो मैं रखूंगा राहा का ख्याल’, बेटी के लिए रणबीर कपूर ने लिया बड़ा फैसला, लेंगे काम से ब्रेक (‘Maybe I’ll take a break for Raha when Alia is working’, Ranbir Kapoor opens up on dividing parenting duties with Alia Bhatt)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आजकल अपनी जिंदगी के नए फेज को एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने नवंबर की शुरुआत में ही अपनी बेटी राहा(Raha) को वेलकम किया है और आजकल कपल अपनी बेबी गर्ल की देखभाल में व्यस्त हैं और पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. बेटी राहा के जन्म के बाद हाल ही में रणबीर कपूर ने पहली बार बेटी के बारे में बात की और बताया कि बेटी के लिए आलिया और उन्होंने क्या प्लानिंग (Ranbir Kapoor on parenting duties) कर रखी है.

राहा को मां-पापा दोनों का प्यार मिल सके, यह सुनिश्चित करने में आलिया और रणबीर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बात को लेकर दोनों ने खास प्लानिंग भी कर रखी है जिसका खुलासा हाल ही में रणबीर कपूर ने किया.

रणबीर ने बेटी को समय देने की बात पर बताया कि वह बहुत ज़्यादा काम नहीं करते हैं. साल भर में वे 180-200 दिन ही काम करते हैं, जबकि आलिया उनसे ज्यादा काम करती हैं. ऐसे में आगे आकर वह अपनी बेटी की देखभाल करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं बहुत ज्यादा काम नहीं करता हूं. साल के 180 से 200 दिन ही काम करता हूं. वह मुझसे ज्यादा काम करती हैं और मुझसे ज्यादा व्यस्त रहती हैं. लेकिन, हम इसे बैलेंस कर लेंगे. हो सकता है, जब वह काम कर रही होंगी, मैं ब्रेक ले सकता हूं. या फिर मेरे काम पर होने के दौरान वह ब्रेक ले सकती हैं."

यानी रणबीर परफेक्ट पापा का रोल निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है और अभी से इसकी प्लानिंग कर रहे हैं और इसके लिए वह बीच बीच में ब्रेक भी ले सकते हैं.

इससे पहले एक इवेंट के दौरान रणबीर ने राहा को लेकर अपनी इनसिक्योरिटीज़ के बारे में भी बात की थी और कहा था कि जब उनके बच्चे 20 के होंगे, तो तब वो 60 साल के हो चुके होंगे. रणबीर ने कहा कि मुझे डर लगता है कि क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाऊंगा? उनके साथ भाग पाऊंगा? रणबीर का कहना है कि ये वो खुशी है, जिसका उन्होंने कभी अनुभव नहीं किया है. रणबीर ने ये भी कहा कि माता-पिता बनने के बाद इंसान पहले से ज्यादा समझदार हो जाता है. चीजों को ज्यादा नजदीक से समझने की कोशिश करता है.

Share this article