प्रेग्नेंसी की खबरों बीच सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरती बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कुछ दिन पहले अपने काम से ब्रेक लिया था. ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस अब काम पर लौट आई हैं. जल्द मम्मी बनने वाली आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में व्यस्त हो गई हैं. इसी दौरान आलिया भट्ट फिल्म का प्रोमशन करते हुए खूबसूरत मिनी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. हो भी क्यों नहीं। इसकी वजह है कि आलिया भट्ट जल्द हो मम्मी बनने वाली हैं. इस वक्त वे अपनी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत और खुशनुमा फेज यानी की प्रेग्नेंसी से गुजर रही हैं. वैसे तो आलिया भट्ट को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं है, लेकिन जब से एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है, तब से फैंस उनकी लाइफ में और ज्यादा इंटरेस्ट लेने लगे हैं.
कुछ दिन पहले आलिया ने अपने काम से ब्रेक लिया था. ब्रेक ख़त्म होने के बाद आलिया एक बार फिर से अपने काम पर लौट आई है. एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में व्यस्त हो गई हैं. इसी दौरान आलिया स्टनिंग मिनी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं.
आलिया भट्ट की प्रमोशन के दौरान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में आलिया के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस ने इन फोटोज में पैस्ले-प्रिंट वाली मिनी ड्रेस पहनी है. और हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही है. आलिया ने अपने लुक को नेचुरल रखा है और बालों को ओपन किया हुआ है.
बता दें कि 27 जून 2022 को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने बहुत ही खास तरीके से सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की खबर की घोषणा की थी. कपल ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में आलिया और रणबीर कंप्यूटर के मॉनिटर पर देख सकते हैं। मॉनिटर पर हार्ट वाला इमोजी बना हुआ. इसके साथ ही आलिया ने लिखा था, “हमारा बच्चा, जल्द ही आ रहा है.”
चारू असोपा इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं और ज़ाहिर है हमेशा की…
ज़िंदगी में कामयाब होने, व्यावहारिक बनने, आगे बढ़ने में हमारा दिमाग़ ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता…
टीवी की दुनिया की कई ग्लैमरस एक्ट्रेसेस सीरियल्स में आदर्श बहू का किरदार निभाकर घर-घर…
स्कूलों में पढ़ाई का मौजूदा सेशन खत्म हो गया है और बच्चों की छुट्टियां शुरू…
'तारक मेहता' (Taarak Mehta Ka Ooltah) के मेकर्स पर शो के आर्टिस्ट्स लगातार गंभीर आरोप…
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल…