Categories: FILMEntertainment

बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आई Mom-To-Be बिपाशा बसु, गोल्डन शिमरी ड्रेस में शेयर की स्टनिंग फोटो (Mom-To-Be Bipasha Basu Flaunts Her Baby Bump In New Bold Maternity Photoshoot)

जल्द ही मम्मी बनने वाली बिपाशा बसु की डिलीवरी डेट नज़दीक आ रही है. अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के आखिरी दिनों में बिपाशा ने अपना बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस ने इसी फोटोशूट की एक बहुत खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. बेबी फ्लॉन्ट करते हुए इस तस्वीर के साथ ही बिपाशा ने अपने फैंस को शानदार मैसेज भी दिया है.

एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति पैरेंट्सहुड की ज़िम्मेदारी उठाने के पूरी तरह से तैयार है. कपल अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की सारी अपडेट्स इंस्टा फैमिली के जरिए अपने चाहने वालों को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में जिस्म एक्ट्रेस बिपाशा ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की फोटो शेयर की है. इस  तस्वीर में एक्ट्रेस गोल्डन शिमरी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं.

एक्ट्रेस ने अपने लुक को सटल मेकअप, रिम्मड़ आइज़, डार्क लिपस्टिक और मैचिंग के हूप इयररिंग्स से कम्पलीट किया है.

कैमरे के सामने पोज़ देते हुए बिपाशा स्ट्रेसफ्री दिख रही हैं  फोटोशूट के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस बोल्ड होती ही दिखाई दे रही हैं.

गोल्डन शिमरी ड्रेस में कैमरे के सामने पोज़ देती हुई बिपाशा ने कैप्शन  में लिखा- “हमेशा खुद से प्यार करो। उस शरीर से प्यार करो, जिसमें आप रहते हो। #mamatobe, #mypregnancyjourney #loveyourself, #staybodypositive, #healthiswealth  #embraceyourself।””

इससे पहले भी बिपाशा ने पिंक स्वेट शर्ट में अपनी तस्वीरें शेयर कीं. इस फोटो को शेयर करते एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, “मामा टू बी”

Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- किसान के दोस्त (Short Story- Kisan Ke Dost)

नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…

May 27, 2023

ऐसे हैं शाहरुख खान और गौरी के लाड़ले अबराम, उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप (Know Interesting Facts about Shahrukh Khan and Gauri’s Younger Son Abram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…

May 27, 2023
© Merisaheli