जल्द ही मम्मी बनने वाली बिपाशा बसु की डिलीवरी डेट नज़दीक आ रही है. अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के आखिरी दिनों में बिपाशा ने अपना बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस ने इसी फोटोशूट की एक बहुत खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. बेबी फ्लॉन्ट करते हुए इस तस्वीर के साथ ही बिपाशा ने अपने फैंस को शानदार मैसेज भी दिया है.
एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति पैरेंट्सहुड की ज़िम्मेदारी उठाने के पूरी तरह से तैयार है. कपल अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की सारी अपडेट्स इंस्टा फैमिली के जरिए अपने चाहने वालों को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में जिस्म एक्ट्रेस बिपाशा ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस गोल्डन शिमरी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को सटल मेकअप, रिम्मड़ आइज़, डार्क लिपस्टिक और मैचिंग के हूप इयररिंग्स से कम्पलीट किया है.
कैमरे के सामने पोज़ देते हुए बिपाशा स्ट्रेसफ्री दिख रही हैं फोटोशूट के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस बोल्ड होती ही दिखाई दे रही हैं.
गोल्डन शिमरी ड्रेस में कैमरे के सामने पोज़ देती हुई बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- “हमेशा खुद से प्यार करो। उस शरीर से प्यार करो, जिसमें आप रहते हो। #mamatobe, #mypregnancyjourney #loveyourself, #staybodypositive, #healthiswealth #embraceyourself।””
इससे पहले भी बिपाशा ने पिंक स्वेट शर्ट में अपनी तस्वीरें शेयर कीं. इस फोटो को शेयर करते एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, “मामा टू बी”
जन्नत ज़ुबैर टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी उन्होंने अपनी एक्टिंग…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अब से कुछ ही देर में नए संसद भवन…
नीम चुपचाप खड़ा था. किसान की बात सुन उसने अपनी शाखाओं को ज़ोर से हिलाया.…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान तीन बच्चों के प्राउड पैरेंट्स…
विवादित मुद्दों पर बनी फिल्में हमेशा ही लोगों को आकर्षित करती रही हैं, फिर चाहे…
'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai vs Sarabhai) में जैस्मिन का रोल निभानेवाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi…