Close

मां बनने से पहले इलियाना ने शेयर की अपने मिस्ट्री मैन संग रोमांटिक तस्वीरें, कैटरीना के भाई नहीं, ये हैं उनके होनेवाले बच्चे के पिता, बिनब्याही मां बननेवाली हैं एक्ट्रेस (Mom-to-be Ileana D’Cruz finally shares mushy pictures of her Mystery Man, Shares photos from their date night)

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'cruz) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी (Ileana D'Cruz pregnancy) को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस 36 साल की उम्र में बिनब्याही मां बनने जा रही हैं. इलियाना डिक्रूज ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. तब से हर कोई ये जानने के लिए बेताब था कि उनके होने वाले बच्चे का पिता कौन है? लीजिए एक्ट्रेस ने फाइनली अपने मिस्ट्री मैन का चेहरा रिवील (Ileana D'Cruz shares pictures of boyfriend) कर दिया है. इलियाना ने अपने पार्टनर संग अपनी 'डेट नाइट' की रोमांटिक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.

इलियाना अपने पहले बेबी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं और अक्सर ही बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इलियाना ने इसी साल अप्रैल में प्रेगनेंसी अनाउंस की थी. लेकिन अपने पार्टनर यानी होनेवाले बच्चे के पिता को एक्ट्रेस ने अब तक सीक्रेट ही रखा था, पर अब उन्होंने फैंस के सामने अपने पार्टनर की झलक शेयर कर दी है.

इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हार्ट वाली इमोजी के साथ बॉयफ्रेंड संग अपनी कोजी तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है. इन तस्वीरों में इलियाना जहां स्ट्रैपी रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं, वहीं उनके मिस्ट्री मैन ने ब्लैक शर्ट पहना हुआ है. इन तस्वीरों में कभी वह अपना सिर बॉयफ्रेंड के कंधे पर रखते हुए दिखाई दे रही हैं तो किसी में दोनों एक-दूसरे की आंखों में देख रहे हैं. तस्वीरों में अपने मिस्ट्री मैन के साथ इलियाना काफी खुश नजर आ रही हैं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नज़र आ रहा है. इलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए डेट नाइट मेंशन किया है.

पिछले महीने भी इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड की ब्लर तस्वीर शेयर की थी, लेकिन तब उन्होंने फेस रिवील नहीं किया था. हालांकि इलियाना ने इस बार भी अपने मिस्ट्री मैन का सिर्फ चेहरा रिवील किया है. उन्होंने ये खुलासा नहीं किया है कि वो कौन हैं और क्या करते हैं.

बता दें कि पिछले काफी समय से कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन संग (Katrina Kaif's brother Sebastien Laurent) इलियाना के अफेयर की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थीं. दोनों की साथ में तस्वीरें भी सामने आई थीं. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे थे कि उनके होनेवाले बच्चे के पिता वही होंगे, लेकिन अब अपने पार्टनर की तस्वीरें शेयर कर इलियाना ने इन सारे अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है.


Share this article