Close

गोल्डन बॉर्डर वाली खूबसूरत पर्पल साड़ी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आई स्वरा भास्कर, Mom-To-Be एक्ट्रेस के फेस पर दिखाई दिया प्रेग्नेंसी ग्लो (Mom-To-Be Swara Bhasker Radiates Pregnancy Glow As She Flaunts Her Baby Bump In A Purple Saree)

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है. उनकी खुशियों का राज है कि आजकल वे अपनी पहली बार माँ बनने जा रही हैं. पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हर कपल की तरह स्वरा भास्कर और उनके शौहर फहाद अहमद अपनी खुशियों को अपने अपनी बाहों में लेने के लिए तैयार हैं. जल्द मम्मी बनने वाली एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं.

स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत इसी साल गुपचुप तरीके से समाजवादी नेता फहाद अहमद संग दूसरी शादी कर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सबको चौंका कर दिया। 6 जून 2023 को लवबर्ड ने बड़े एडोरेबल तरीके से अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा कर एक बार फिर से अपने फैंस के साथ अपनी खुशियों की शेयर किया है.

स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपनी लेटेस्ट फोटोज की कुछ झलकियां शेयर की हैं. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस  बहुत जल्द मम्मी बनने वाली स्वरा मिरर सेल्फी लेते हुए बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही है. गोल्डन बॉर्डर वाली खूबसूरत पर्पल साड़ी पहने हुए स्वरा के फेस पर प्रेग्नेंसी की चमक साफ़ दिखाई दे रही है.

 पर्पल साड़ी को स्वरा ने पफी स्लीव वाले रेड क्लर के ब्लाउज टीमअप किया है. रॉयल टच देते हुए एक्ट्रेस ने गोल्ड चोकर और स्टड वाले इयररिंग्स पहने हैं. बोल्ड  कलर की रेड लिपस्टिक, बिंदी और स्लीक बन बनाकर अपने लुक को कम्पलीट किया है.

बेबी बंप फ्लॉन्ट करने वाली इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- आज रात बेबी बंप और मम्मी बाहर जा रहे हैं. मुझे साड़ी बहुत पसंद है @सुखलीन_अनेजा धन्यवाद".

एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इन प्यारी तस्वीरों पर उनके फ्रेंड्स और चाहने वाले बहुत ही क्यूट रिएक्शन दे रहे हैं. खासतौर से स्वरा द्वारा बेबी बंप को सहलाने वाली तस्वीर बहुत ही बेहद मनमोहक थीं.

अन्य तस्वीरों में भी एक्ट्रेस बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

Share this article