Health & Fitness

मॉनसून में ऐसे रखें अपनी सेफ्टी का ख़्याल (Monsoon Safety Tips)

  • खुले प्लग व स्विच अगर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो उनके पावर पांइट को बंद करके उन्हें अनप्लग कर दें.
  •  यदि कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ख़राब हो जाए, तो उसे स्वयं खोलने या रिपेयर करने की बजाय इलेक्ट्रिशियन के पास ले जाएं. अर्थिंग के कारण शॉक भी लग सकता है.
  • गीले हाथों और पैरों से इलेक्ट्रिक अप्लायंसेस, स्विच और प्लग को न छुएं.
  • जहां बिजली का बोर्ड है और वहां सीलन आती है या बारिश का पानी आता है, तो उस जगह को ठीक कराएं.
  • विंडो एसी का प्रयोग होने के बाद उसे रिमोट के अलावा मुख्य स्विच से भी बंद करें.
  • घर के इलेक्ट्रिक सर्किट की अर्थिंग होना बहुत जरूरी है. यह बिजली के उपकरणों जैसे फ्रिज, टीवी, प्रेस, कूलर, गीजर आदि में आए करंट से सुरक्षा देता है.

  • बाहर से आने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ-पैर धोएं.
  • मच्छरों व कीड़े-मकौड़ों से बचने के लिए फुलस्लीव के कपड़े पहनें.
  • घर के आसपास पानी जमा न होने दें.
  • कूलर और वॉटर टैंक में पानी इकट्ठा होने न दें. 10 दिन में एक बार ज़रूर साफ़ करें.
  • अगर उनमें से पानी निकालना संभव न हो, तो उनमें केरोसिन ऑयल की कुछ बूंदें डालें.

और भी पढ़ें: मॉनसून में होनेवाली 10 बीमारियों के लक्षण व उनसे बचने के उपाय (10 Common Monsoon Diseases, Their Treatment & Prevention)

  • घर के आसपास मच्छर भगानेवाले स्प्रे और इंसेक्टिसाइड आदि दवाओं का छिड़काव करें.
  • घर को साफ़-सुथरा और सूखा रखें, ताकि मक्खियां घर में प्रवेश न कर सके.
  • पूरे घर में फिनायल मिश्रित पानी का पोंछा लगाएं.
  • बालकनी में रखे गमलों पर पानी जमा न होने दें. उनके नीचे की जगह को सूखा रखें.
  • घर में कचरा इकट्ठा न करें. शाम होने तक सारा कचरा बाहर फेंक दें.
  • खाने-पीने की चीज़ें खुला न छोड़ें.
  • बाहर से आने के बाद हाथ-पैर साबुन से धोकर तौलिए से पोंछकर बैठे.

  • खाने से पहले हाथों को साबुन से धोएं.
  • बारिश में भीगने के बाद गीले शरीर को सूखे तौलिए से पोंछकर कपड़े बदलें.
  • भीगने के बाद कुलर और एसी में न बैठे. कुलिंग वाली जगह पर बैठने से सर्दी-जुकाम हो सकता है.

  • त्वचा पर किसी भी तरह का फंगल इंफेक्शन होने पर तुरंत एंटी फंगल पाउडर, साबुन या क्रीम लगाएं.
  • तेज़ बारिश में ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतें. घर से निकलने से पहले रेन वाइपर चेक कर लें, ताकि विंडस्क्रीन पर पड़नेवाली बारिश की बूंदें साफ़ की जा सकें.

और भी पढ़ें:  मॉनसून डायट टिप्स (Monsoon Diet Tips)

–  देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- बिट्टन बुआ‌ (Short Story- Bittan Bua)

बुआ एकदम गंभीर हो गईं, "देख! सबसे ख़राब औरत पता है कौन सी होती है,…

March 29, 2024

 ये रिश्ता क्या केहलाता है फेम अभिनेत्रीने अनोख्या अंदाजात केलं फोटोशूट, दिसला संपूर्ण परिवार (Mom-To-Be Mohena Kumari Shares Maternity Photoshoot Pics With Whole Family)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये कीर्ती मनीष गोयनची व्यक्तिरेखा साकारून घराघरात…

March 29, 2024

आवरा तुमची भूक (Curb Your Appetite)

खाण्यापिण्याचे शौकीन असणार्‍यांना, आपला जन्म खाण्यासाठीच झाला आहे, असे वाटते. त्यामुळे होतं काय की, भूक…

March 29, 2024

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024
© Merisaheli