Close

जान्हवी कपूर को बाथरुम का दरवाजा लॉक नहीं करने देती थीं मां श्रीदेवी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Mother Sridevi Did Not Allow Janhvi Kapoor To Lock The Bathroom Door, You Will Be Shoked To Know The Reason)

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जान्हवी कपूर किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में बनी रहती हैं. इन दिनों जान्हवी अपनी फिल्म 'मिली' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन जान्हवी की शानदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. जान्हवी को देखकर हर किसी को उनकी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की याद आती है. जान्हवी के साथ उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग हर किसी को पसंद थी और है. हाल ही में जान्हवी ने बताया कि उनकी मां ने उनके बाथरुम में लॉक नहीं लगवाया था. इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल ही में जान्हवी ने अपनी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पहले घर को दिखाया था और उसके बारे में काफी कुछ शेयर किया था. इसी दौरान जान्हवी ने बताया कि, "इस घर से बहुत सी यादें जुड़ी हैं. इसके अलावा एक और चीज है जो मुझे पसंद है कि ये बहुत पुराना है और थोड़ा नया भी. घर की छोटी-छोटी चीजें जैसे मेरे कमरे के बाथरुम के दरवाजे पर लॉक नहीं है."

ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना के स्टारडम को लेकर जान्हवी कपूर ने किया ये खुलासा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Janhvi Kapoor Made This Disclosure About Rajesh Khanna’s Stardom, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी ने बताया कि, "मुझे याद है कि मां ने इसपर लॉक लगाने से मना कर दिया था. क्योंकि उन्हें डर था कि मैं बाथररुम में जाकर लड़कों से बात करुंगी. इसीलिए मुझे अपना बाथरुम लॉक करने की परमिशन नहीं थी. आज भी इस बाथरुम में लॉक नहीं है."

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर जान्हवी कपूर भरती हैं अपना EMI, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (Janhvi Kapoor Fills Her EMI By Posting Pictures On Social Media, The Actress Herself Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'मिली' रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ एक्टर सनी कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. अब जल्द ही जान्हवी नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन नजर आने वाले हैं. इसके अलावा जान्हवी के पास 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी है, जिसमें वो एक क्रिकेटर के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जान्हवी के साथ राजकुमार रॉव लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: पापा बोनी कपूर रोने लगे थे इसलिए फिल्म ‘मिली’ करने को तैयार हुई थी जान्हवी कपूर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा (Papa Boney Kapoor Started Crying, So Janhvi Kapoor Was Ready To Do The Film ‘Mili’, The Actress Revealed)

Share this article