बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जान्हवी कपूर किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में बनी रहती हैं. इन दिनों जान्हवी अपनी फिल्म 'मिली' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन जान्हवी की शानदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. जान्हवी को देखकर हर किसी को उनकी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की याद आती है. जान्हवी के साथ उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग हर किसी को पसंद थी और है. हाल ही में जान्हवी ने बताया कि उनकी मां ने उनके बाथरुम में लॉक नहीं लगवाया था. इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है.
हाल ही में जान्हवी ने अपनी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पहले घर को दिखाया था और उसके बारे में काफी कुछ शेयर किया था. इसी दौरान जान्हवी ने बताया कि, "इस घर से बहुत सी यादें जुड़ी हैं. इसके अलावा एक और चीज है जो मुझे पसंद है कि ये बहुत पुराना है और थोड़ा नया भी. घर की छोटी-छोटी चीजें जैसे मेरे कमरे के बाथरुम के दरवाजे पर लॉक नहीं है."
जान्हवी ने बताया कि, "मुझे याद है कि मां ने इसपर लॉक लगाने से मना कर दिया था. क्योंकि उन्हें डर था कि मैं बाथररुम में जाकर लड़कों से बात करुंगी. इसीलिए मुझे अपना बाथरुम लॉक करने की परमिशन नहीं थी. आज भी इस बाथरुम में लॉक नहीं है."
वहीं अगर जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'मिली' रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ एक्टर सनी कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. अब जल्द ही जान्हवी नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन नजर आने वाले हैं. इसके अलावा जान्हवी के पास 'मिस्टर एंड मिसेज माही' भी है, जिसमें वो एक क्रिकेटर के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जान्हवी के साथ राजकुमार रॉव लीड रोल में नजर आने वाले हैं.