हॉट और ब्यूटीफुल मौनी रॉय की ग्लैमरस इमेज के तो सभी दीवाने हैं, लेकिन एक्ट्रेस का एक पहलू ये भी है कि वो काफ़ी धार्मिक और आध्यात्मिक स्वभाव की हैं. अक्सर उन्हें आश्रमों और मंदिरों में देखा जा सकता है.
मौनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लेटेस्ट तस्वीरें डाली हैं जिसमें वो सद्गुरू के आश्रम ईशा फाउंडेशन में नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों में मौनी शिव भक्ति में लीन दिख रही हैं.
मौनी कभी शिव लिंग के सामने, कभी ध्यान में डूबी हुईं, तो कभी पूजा-अर्चना और दीया जलाती नज़र आ रही हैं. मौनी ने कैप्शन में लिखा है- तुम ही मेरे आदि, तुम ही मेरे अनंत… शिव शिव… आगे एक्ट्रेस ने लिखा है कि वो जब भी आश्रम आती हैं उन्हें सुखद अनुभूति होती है. यहां उन्हें सुरक्षित और स्वर्ग जैसा महसूस होता है.
मौनी ने इन पिक्चर्स में गुलाबी रंग का सिंपल सूट पहना हुआ है. उनका मेकअप भी मिनिमल है. सादगी में वो भक्ति में डूबी हुई दिखीं. फ़ैन्स भी कमेंट करके ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव लिख रहे हैं.
मौनी अक्सर सद्गुरू के प्रवचन भी पोस्ट करती रहती हैं और वो धर्म और अध्यात्म पर भी अपने विचार रखती हैं.