Categories: FILMEntertainment

फिल्म समीक्षा: भेड़िया- वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी का लाजवाब कमाल (Movie Review- Bhediya)

वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ सभी को ख़ूब पसंद आ रही है. किस तरह से वरुण इंसान से भेड़िया बनते हैं, उनके लुक और वीएफएक्स के इफेक्ट्स दर्शकों को लुभाते हैं. उस पर दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी, पॉलिन कबाक, कृति सेनॉन की मज़ेदार एक्टिंग कहानी को न केवल आगे बढ़ाती है, बल्कि दिलचस्पी भी पैदा करती है.
निर्माता दिनेश विजन की फिल्म भेड़िया में अरुणाचल प्रदेश की ख़ूबसूरती, जंगल, आदिवासियों की जीवनशैली एक अलग ही समां बांधती है. फिल्म की कहानी बस इतनी सी है कि भास्कर जिसकी भूमिका वरुण धवन कर रहे हैं, रोड़ कॉन्ट्रेक्टर हैं और अपने बॉस बग्गा, सौरभ शुक्ला के कहने पर अरुणाचल प्रदेश के ज़ीरो इलाके में रोड बनाने के लिए आते हैं. उनका साथ देने चचेरा भाई जनार्दन, जो अभिषेक बनर्जी हैं भी होते हैं. लेकिन वहां जंगल के आदिवासी और स्थानीय लोग नहीं चाहते कि जंगल के पेड़ों को काटकर कुछ बनाया जाए. इसमें भास्कर को कितनी ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: गुलाबी सूट और काला चश्मा… सिंपल देसी लुक में कैटरीना कैफ स्पॉट हुईं एयरपोर्ट पर, तो फैंस ने की जमकर तारीफ़… बोले- इसे कहते हैं क्लास और ग्रेस! (Katrina Kaif Looks Pretty In Pink Salwar-Suit At The Airport, See Pictures)

भास्कर की इच्छा पैसा-नाम कमाने, बड़ा आदमी बनने की है. इस राह पर वह कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है. उसका यह भी मानना है कि पैसे से कुछ भी किया जा सकता है. आदिवासी और स्थानीय लोगों को राज़ी करने के लिए वह भाई, दोस्त की मदद लेता है. तीनों वहां के ट्राइबल और लोकल लोगों को समझाने की कोशिश करते हैं कि रोड बनने से उन्हें काफ़ी फ़ायदा होगा और रोज़गार भी मिलेंगे. लेकिन इसी बीच एक हादसा हो जाता है और भास्कर को जंगल में भेड़िया काट लेता है, जिससे वह इच्छाधारी भेड़िया, ख़ासकर पूनम की रात को इंसान से भेड़िया बनने लगता है. इस पर कहानी कई दिलचस्प मोड़ लेती है.


कृति सेनॉन फिल्म में जानवर की डॉक्टर बनी हैं. वहां पर कोई हॉस्पिटल और डॉक्टर न होने की वजह से वरुण धवन को भेड़िया काटने पर इलाज के लिए दोस्त कृति के पास लाते हैं. और आगे कई मज़ेदार प्रसंग भी देखने मिलते हैं, ख़ासकर कृति से जुड़ा राज़ जानकर लोग ताज्जुब में आ जाते हैं.
भास्कर के प्रोजेक्ट में रोड़ा लगाने या अवरोध पैदा करनेवाले लोगों की भेड़िए के ज़रिए मौत होने लगती है, जिससे वहां की पुलिस और लोगों के बीच डर व बेचैनी का माहौल बन जाता है. क्या वे इससे उबर पाते हैं या भास्कर इच्छाधारी भेड़िए की अपने रूप से निकल पाता या बच पाता है..? फिल्म देखने पर ही इस दिलचस्प पहलू को जान पाएंगे.


फिल्म में कई बातों पर व्यंग्य और ध्यान भी आकर्षित करने की कोशिश की गई है, विशेषकर नॉर्थ ईस्ट इंडिया के लोगों को चाइनीज़, बाहरी लोग कहने की बात हो या फिर पर्यावरण पर संदेश. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी क़ाबिल-ए-तारीफ़ है, जो जिष्णु भट्टाचार्जी सारा क्रेडिट ले जाते हैं. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की ख़ूबसूरती को अपने कैमरे से बख़ूबी उकेरा है.
सचिन-जिगर और अमिताभ भट्टाचार्य के गीत-संगीत उतना कमाल नहीं दिखा पाते हैं. अरिजीत सिंह के गाए गीत भी अपना प्रभाव नहीं दिखाते. लेकिन ठुमकेश्वरी… गाना आकर्षण बनाए रखती है. क्लाइमेक्स में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और ‘स्त्री’ फिल्म के कनेक्शन को दिलचस्प ढंग से जोड़ा गया है, क्योंकि उस और इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ही हैं. उन्हें हॉरर के साथ कॉमेडी पेश करने में महारत हासिल है, जिसकी बानगी ‘स्त्री’ फिल्म में देखने मिली थी.

यह भी पढ़ें: छोटे भाई रेयांश के जन्मदिन पर बहन पलक तिवारी ने शेयर की प्यारी तस्वीरें, कहा- माय बेबी, मेरे दिल की ख़ुशी, मां श्वेता तिवारी ने भी शेयर की इमोशनल पिक्चर… (Palak Tiwari Wishes Little Brother Reyansh On Birthday With An Emotional Note And Cute Pictures, Mom Shweta Tiwari Also Shares Adorable Picture)

निरेन भट्ट ने अपनी लेखनी से फिल्म में नयापन देने की काफ़ी कोशिश की, लेकिन बहुत साल पहले महेश भट्ट की आई फिल्म ‘जुनून’ जिसमें राहुल रॉय ने भी ऐसे इंसान से जानवर बनने का रोल किया था की कमज़ोर कोशिश लगती है, ऐसा कई देखनेवालों का कहना है.
अभिनय की बात करें, तो फिल्म की पूरी वाहवाही वरुण धवन ले जाते हैं. कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर भूमिका में भी वे दमखम रखते हैं उन्होंने इस फिल्म से साबित किया है. उनका साथ अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल, पॉलिन कबाक और कृति सेनॉन ने बख़ूबी दिया है.

रेटिंग: 3 ***

Photo Courtesy: Instagram

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.


Usha Gupta

Recent Posts

२० वर्षांनी तुटलेली मैत्री पुन्ही जुळली, मल्लिका शेरावत आणि इम्रान हाश्मी पुन्हा एकत्र ( Emraan Hashmi Mallika Sherawat Meets Each Other And End Their 20 Year Old Fight During Murder)

अखेर इमरान हाश्मी आणि मल्लिका शेरावत यांच्यातील 20 वर्षांचा संघर्ष संपुष्टात आला आहे. आपसातील मतभेद,…

April 12, 2024

नाती टिकविण्यासाठी वेळ कसा काढाल? (How Do You Find Time To Maintain A Relationship?)

आजकालच्या जोडप्यांना एकमेकांसाठी वेळ नाही-फुरसत नाही. घर-ऑफिस, पोरंबाळं, त्यांचं संगोपन आणि घरातील रामरगाडा यांच्या कचाट्यात…

April 12, 2024

अभिनेते सयाजी शिंदे यांच्यावर अँजिओप्लास्टी, आता प्रकृती स्थिर (Sayaji Shine Hospitalied, Actor Goes Angioplasty In Satara)

आपल्या खणखणीत अभिनयाने मराठीसह हिंदी चित्रपटसृष्टी गाजवणारे अभिनेते सयाजी शिंदे यांच्यावर अँजिओप्लास्टी करण्यात आली आहे.…

April 12, 2024

घरी आलेल्या पाहुण्यांच्याबाबतीत प्रकर्षाने पाळला जातो हा नियम, खान ब्रदर्सनी सांगितलं सत्य (No One go hungry from Salman Khan’s house, father Salim Khan has made these rules for the kitchen)

सलमान खान आणि त्याचे वडील सलीम खान यांच्या दातृत्वाचे अनेक किस्से बरेचदा ऐकायला मिळतात. भाईजान…

April 12, 2024

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024
© Merisaheli