Categories: FILMEntertainment

फिल्म समीक्षा- रोमांच व थ्रिल से भरपूर है ‘दृश्यम 2’ (Movie Review- Drishyam 2)

रोमांच पैदा करती ज़बरदस्त फिल्म ‘दृश्यम 2’ मलयालम फिल्म की रीमेक होने के बावजूद कहीं भी अपनी पकड़ नहीं छोड़ती और दर्शकों को बांधे रखती है. उस पर अजय देवगन का लाजवाब अभिनय मानो सोने पर सुहागा.


दृश्यम वन जिसमें अजय देवगन के साथ श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता थीं फिल्म ने ज़बरदस्त बिज़नेस किया था. लोगों को ख़ूब पसंद आई थी. उसी कड़ी को आगे बढ़ाती है दृश्यम 2, जिसका निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है. उन्होंने कहीं भी लोगों को बोरियत महसूस नहीं होने दी, वरना इन दिनों साउथ की सफल रीमेक फिल्में नहीं चल पा रही. ऐसे में यह फिल्म न केवल ख़ूब चल रही, बल्कि लोगों को ख़ूब पसंद भी आ रही है.
दृश्यम फिल्म के अंत में जहां से अजय देवगन लाश को दफनाते हुए दिखाए गए हैं, उसी से आगे बढ़ती है. उनको ऐसा करते हुए ऊक क़ातिल देख लेता है और आगे चलकर वही चश्मदीद गवाह भी बनता है. कहानी में काफ़ी ट्विस्ट और टर्न भी होते हैं. दृश्यम 2 का ख़ास आकर्षण अक्षय खन्ना है. वे आईजी के रुप में अपने दमदार एक्टिंग से प्रभावित करते हैं. वैसे भी अक्षय खन्ना पर पुलिस की भूमिका काफ़ी सूट भी होती हैं. इससे पहले भी इस तरह के रोल को वे बख़ूबी अंज़ाम दे चुके हैं.


यह भी पढ़ें: विक्की कौशल ने बीवी कटरीना के बांधे तारीफों के पुल, बोले- वो चलती-फिरती डॉक्टर हैं (Vicky Kaushal Praised Wife Katrina, Said- She Is A Walking Doctor)

दृश्यम 2 में विजय सालगांवकर बने अजय देवगन जो दृश्यम में केबल ऑपरेटर थे अब तरक़्क़ी करते हुए सिनेमा हॉल के मालिक बन गए हैं. अपनी फिल्म भी बना रहे हैं. सुखी पारिवारिक जीवन जी रहे हैं. हमेशा अपने परिवार के लिए जान छिड़कने वाले विजय यह कतई बर्दाश्त नहीं करते कि उनके परिवार पर कोई आंच आ सके. ऐसे में सात साल पहले जो घटना हुई उस केस को रिओपन होना और छानबीन करने के लिए विशेष रूप से अक्षय खन्ना आते हैं.


तब नए सिरे से कहानी में उतार-चढ़ाव व रोमांच देखने मिलता है. तब्बू अपने बेटे के क़ातिल को सज़ा मिलने और उसके परिवार को जेल के सलाखों के पीछे देखना चाहती है. इसके लिए वे लंदन में बस चुकी होने के बावजूद बेटे की बरसी पर भारत आती हैं. अजय देवगन व उनके परिवार को सज़ा देने के लिए वे अपने मित्र अक्षय खन्ना की मदद लेती हैं.


शुरू से अंत तक फिल्म बांधे रखती है. हर क़िरदार अपनी भूमिका को बख़ूबी अंज़ाम देते हैं, फिर चाहे वह अजय देवगन की पत्नी बनी श्रिया सरन हो या उनकी दोनों बेटियां इशिता दत्ता और मृणाल जाधव सभी ने सहज और बढ़िया अभिनय किया है. इसके अलावा अक्षय खन्ना, सौरव शुक्ला, नेहा शर्मा भी अपने-अपने एक्टिंग की छाप छोड़ते हैं. निर्माता कुमार मंगत और भूषण कुमार की इस फिल्म की सिनेमाटोग्राफी, गीत, संगीत, बैकग्राउंड म्यूज़िक सब कुछ बेहतरीन है और फिल्म की कहानी के साथ जुड़ी चलती है.

कलाकार- अजय देवगन, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, तब्बू, अक्षय खन्ना, , मृणाल जाधव, रजत कपूर, नेहा जोशी , कमलेश सावंत, सौरभ शुक्ला
निर्देशक- अभिषेक पाठक
रेटिंग- *** 3

यह भी पढ़ें:RIP Tabassum: बचपन में तबस्सुम बनना चाहते थे करण जौहर, उनसे इंस्पायर होकर शुरू किया कॉफी विद करण, जानें दिलचस्प किस्सा (RIP Tabassum: Karan Johar wanted to become Tabassum when he grew up, He was inspired by her to start ‘Koffee with Karan’ Read the interesting story)

Photo Courtesy: Instagram

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024

आई कुठे काय करते फेम मिलिंद गवळींनी शेअर केल्या लक्ष्या मामा, रमेश भाटकर अन् विजय चव्हाण यांच्या आठवणी ( Aai kuthe Kay Karte Fame Milind Gawli Share Lkshmikant Berde, Ramesh Bhatkar And Vijay Chavan Memories)

लक्ष्मीकांत बेर्डे, विजय चव्हाण, रमेश भाटकरमराठी चित्रपट व नाट्य सृष्टीतले दिग्गज असे कलाकार, ज्यांच्याबरोबर मला…

April 18, 2024
© Merisaheli