Close

MTV लव स्कूल फेम जगनूर अनेजा का मिस्र के ट्रिप के दौरान कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन, सेलेब्स और फैंस सदमे में! (MTV Love School Fame Jagnoor Aneja Passes Away)

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर आई है, एमटीवी 'लव स्कूल' पार्ट वन और टु का हिस्सा रह चुके जगनूर अनेजा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वो इन दिनों मिस्र की सैर पर थे और अपने ट्रिप की पिक्चर्स भी इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट भी कर रहे थे. जगनूर ने अनुषा दांडेकर के लव स्कूल शो में अपनी गर्लफ्रेंड मोनिका के साथ हिस्सा लिया था, हालाँकि मोनिका से बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था.

Jagnoor Aneja

जगनूर की इस तरह अचानक मौत की खबर से टीवी जगत के लोग सदमे में हैं, फैंस भी अभी तक सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से उबरें ही नहीं थे कि एक और दुखद खबर ने उनको हिला दिया.

Jagnoor Aneja

जगनूर ने मिस्र की अपनी छुट्टियों का एक विडीओ तीन दिन पहले बुधवार को ही पोस्ट किया था और लिखा था कि एक सपना सच हुआ, जब मैंने गीज़ा के महान पिरामिड्स का दौरा किया. मेरी बकेट लिस्ट में से एक और जगह घूमने की हसरत पूरी हुई!

Jagnoor Aneja
Jagnoor Aneja

तब कोई नहीं जानता था कि जगनूर की ये ट्रिप उनकी आख़री ट्रिप होगी. पिरामिड के इस विडीओ में जगनूर काफ़ी खुश और एकदम फिट नज़र आ रहे थे, लेकिन कहते हैं न ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं!

Jagnoor Aneja
Jagnoor Aneja
Jagnoor Aneja

जगनूर की अचानक मौत से सेलेब्स और फैंस बेहद शोक में हैं और उनको भारी मन से शोक संदेश दे रहे हैं…

Jagnoor Aneja
Jagnoor Aneja

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: मशहूर विलेन रंजीत की बेटी दिव्यांका हैं बेहद खूबसूरत, उनकी तस्वीरें देख लोग अक्सर पूछ बैठते हैं, क्या ये हीरा… (Stunning Pictures: Meet Bollywood Villain Ranjeet’s Beautiful Daughter Divyanka Bedi)

Share this article