Categories: TVEntertainment

‘मुझसे शादी करोगे’ से लेकर ‘क्या आप पांचवी पास हैं’ तक, रियालिटी शोज़ जो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए (Mujhse Shaadi Karoge to Kya Aap Paanchvi Paas Se Tez Hain, these reality shows couldn’t live up to the hype)

रियालिटी शोज़ हमेशा से दर्शकों के पसंदीदा रहे हैं. बिग बॉस, इंडियन आइडल से लेकर खतरों के खिलाड़ी तक, ज़्यादा शोज़ को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है, लेकिन सभी शोज़ दर्शकों को पसंद नहीं आते. हम आपको कुछ ऐसे शोज़ के बारे में बता रहे हैं, जो लोकप्रिय चेहरों के होने के बावजूद दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब रहे.

 मुझसे शादी करोगे

बिग बॉस 13 की अपार सफलता के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को दूसरे रियालिटी शो मुझसे शाद करोगे के लिए साइन किया गया. इस शो में दोनों अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे है. शो को फॉर्मेट बिग बॉस की तरह ही है और सभी कंटेस्टेंट एक ही साथ रहते हैं. लेकिन शो में न तो सेलिब्रिटीज़ ही शादी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और न ही कंटेस्टेंट्स. शहनाज और पारस की लोकप्रियता के बावजूद शो को अच्छी रेटिंग नहीं मिल रही है. ऐसा सुनने में आ रहा है कि यह शो जल्द ही ऑफएयर  होगा.

क्या आप पांचवी पास से तेज़ हैं?

शाहरुख द्वारा होस्ट किया जानेवाले यह क्विज शो बच्चों के लिए था. यह शो अमेरिकन शो Are You Smarter Than A Fifth Grader? का इंडियन वर्ज़न था. लेकिन शाहरुख खान की मौजूदगी के बावजूद यह शो कमाल नहीं दिखा पाया.

लिप सिंग बैटल

लोकप्रिय कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर फराह खान द्वारा  होस्ट किया जानेवाला यह शो एक अनोखा म्यूज़िक कॉम्पटिशन सीरीज़ था. इस शो में बहुत से लोकप्रिय बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ को बुलाकर उनके बीच लिप सिंक बैटल करवाया जाता था. हालांकि इस शो में बहुत से लोकप्रिय चेहरे आए, पर शो को अच्छी रेटिंग नहीं मिली.

रत्ना का रिश्ता

राखी का स्वयंबर के बाद मेकर्स दूसरा सीज़न लेकर आए, जिसमें लोकप्रिय टीवी स्टार रत्ना राजपूत सिंह शादी के लिए दूल्हा की तलाश करती दिखीं. हालांकि यह कॉन्सेप्ट  दर्शकों के बीच हिट रहा, लेकिन शो को अच्छी रेटिंग नहीं मिली.  जिसमें दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त मसाले की कमी दिखी.

जोर का झटका

शाहरुख खान और सौम्या टंडन द्वारा होस्ट किया जानेवाला यह शो अमेरिकन शो वाइपआउट का हिंदी रूपांतरण था. इस शो में बड़े से पूल और मिट्टी में बहुत से चैलेंज रखे जाते थे. लेकिन इतने शोर-शराबे के बावजूद यह शो दर्शकों को आकर्षित करने में नाकामयाब रहा.

जस्ट डांस

जस्ट डांस शो एक डांस बेस्ड रियालिटी शो था, जिसे बॉलीवुड के टॉप क्लास डांसर रितिक रोशन जज कर रहे थे. रितिक के शामिल होने के कारण इस शो को लेकर दर्शकों में बहुत उत्सुकता थी. पर यह शो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में असफल रहा, इसलिए मेकर्स ने सेकेंड सीज़न बनाने के बारे में नहीं सोचा.

राज़ पिछले जन्म का

यह रियालिटी शो पूर्व जन्म में वापसी की टेक्नीक पर आधारित था. इस शो का कॉन्सेप्ट बहुत अलग और अनोखा था. इस शो में बहुत से लोगों ने भाग लेकर अपने पूर्व जन्म और वर्तमान जिंदगी पर उसका प्रभाव जानने की कोशिश करते थे. अलग कॉन्सेप्ट होने के बावजूद हिट होने में असफल रहा. मेकर्स ने दो और सीज़न बनाया, लेकिन यह दर्शकों को आकर्षित करने में असफल रहा.

पति पत्नी और वो

इस शो का कॉन्सेप्ट लोकप्रिय शो द बेबी बॉरोवर्स से लिया गया था. इस शो में पांच सेलिब्रिटीज़ कपल्स ने हिस्सा लिया और उनके पैरेंटिंग स्किल्स को टेस्ट किया गया. इसमें गौरव चोपड़ा, मॉनी राय, गुरमीत, देबीना, जूही परमार, सचिन श्रॉफ जैसे सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया पर यह शो दर्शकों को कनेक्ट करने में नाकामयाब रहा.

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज

इस शो के पहले चार सीज़न हिट रहे, अंतिम सीजन को अक्षय  कुमार ने जज किया और यह फ्लॉप साबित हुआ. इस शो में जाकिर खान, मल्लिका दुआ और हुसैन दलाल जैसे मेंटर्स थे, लेकिन यह शो दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाया. मल्लिका दुआ और अक्षय कुमार के  बीच हुए विवाद के कारण यह शो न्यूज़ में रहा और टीआरपी के मामले में काफी पीछे साबित हुआ.

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

साइबर किडनैपिंग अपराधियों का नया जुगाड़ (What Is Cyber Kidnapping.. How Do We Protect Ourselves?)

क्राइम करनेवाले अक्सर धोखाधड़ी करने के नए-नए तरीक़े आज़माते रहते हैं. अब एक नया फार्मूला…

March 25, 2024

कहानी- मान (Short Story- Maan)

"तू नहीं समझेगा, बेटी का मान ससुराल में बना रहे, इसके लिए ये सब करना…

March 25, 2024

पहला अफेयर: पीली चूड़ियां (Pahla Affair… Love Story: Peeli Choodiyan)

प्रेम त्वरित आनंद देता है.. उसका रिसाव धमनियों का प्रवाह जीवंत बनाए रखता है. प्रेम,…

March 25, 2024
© Merisaheli