सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी लाइफ का सबसे खूबसूरत फेज़ जी रही हैं और मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. पिछले साल ही सोनम और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने बेटे का वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने वायु (Sonam Kapoor's son Vayu) रखा है. हालांकि सोनम अक्सर वायु की झलक (Sonam Kapoor's son Vayu photo) सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं, लेकिन अब तक उन्होंने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है और फैंस उनके लाडले की एक झलक पाने को बेताब हैं.
फैंस की ये इच्छा पूरी करते हुए सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे वायु की बेहद प्यारी झलक (Sonam Kapoor shares an adorable photo of son Vayu) शेयर की है, जिसे देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं. दरअसल आज सोनम कपूर- आनंद आहूजा के बेटे वायु 6 महीने (Vayu Turns 6 month) के हो गए हैं और एक्ट्रेस ने खास अंदाज़ में ये खुशी फैंस के साथ शेयर की है. साथ ही बेटे के लिए एक बेहद प्यारा सा पोस्ट लिखा है.
सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर बेटे की अब तक की सबसे प्यारी झलक भी दिखाई है. जो तस्वीर सोनम कपूर ने शेयर की है, उसमें मां बेटे दोनों नाईट सूट में दिख रहे हैं. मां सोनम ने बेबी वायु को गोद में लिया हुआ है और वायु खेलता नज़र आ रहा है. हालांकि इस तस्वीर में भी वायु का चेहरा साइड से दिख रहा है और उसका पूरा चेहरा रिवील नहीं हुआ है.
इसके अलावा इसी पोस्ट में सोनम ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वायु वाइट कुर्ता पजामा पहने खेलते दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के साथ सोनम कपूर ने दिल की बात भी लिखी है. उन्होंने लिखा, "वायु 6 महीने का हो गया है. दुनिया का सबसे अच्छा काम… जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद…मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मेरे बेटे… तुम्हारे पापा और मैंने इससे ज्यादा की ख्वाहिश भी नहीं की थी.”
सोनम कपूर (Sonam Kapoor and Vayu) और बेबी वायु की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है. मां-बेटे की इस क्यूट तस्वीर को देखकर नेटीजन्स उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. सोनम कपूर की इस पोस्ट पर कुछ ही देर में एक लाख से ज़्यादा लाइक्स और कई कमेंट्स आ चुके हैं. फैंस से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक सोनम को बेटे के 6 महीने के होने पर बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि सोनम और बिजनेसमैन आनंद आहूजा 8 मई 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे. मार्च 2022 में कपल ने अनाउंसमेंट की थी कि उनके यहां नन्हा मेहमान आने वाला है. पिछले साल 20 अगस्त को मुंबई में सोनम और आनंद ने बेटे बेबी बॉय वायु कपूर आहूजा का वेलकम किया था और दोनों पेरेंट बनकर बेहद खुश हैं.