Close

आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस है: जानें बच्चों के पेट से कीड़े हटाने के 5 घरेलू उपाय (National Worm Prevention Day: How To Get Rid Of Stomach Worm In Children)

आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश को कृमि मुक्त बनाने के लिए कई मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं भी मुहैया कराई हैं. इसके अंतर्गत 31 करोड़ बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा दी जाएगी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के ख़ास मौके पर आइए, हम आपको बताते हैं बच्चों के पेट से कीड़े हटाने के 5 घरेलू उपाय. Stomach Worm In Children बच्चों के पेट से कीड़े हटाने के 5 घरेलू उपाय 1) बच्चे को काले जीरे का पाउडर शहद में मिलाकर चटाने से कीड़े मर जाते हैं. 2) बच्चे को अजवायन के तीन दाने के साथ पान खिलाएं, इससे कीड़े मर जाते हैं. 3) दो चम्मच अनार का जूस पीने से पेट में पनप रहे कीड़े मर जाते हैं. 4) करेले का जूस निकालकर उसे गुनगुने पानी के साथ पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं. 5) 10-10 ग्राम नीम की पत्तियों का रस और शहद मिलाकर बच्चे को दिन में 3-4 बार पिलाएं.
यह भी पढ़ें: गर्भपात रोकने के 5 चमत्कारी घरेलू उपाय (How To Prevent Miscarriage Naturally- Top 5 Home Remedies)
  आप भी इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) की शुरुआत करेगा. इसके तहत 17 अगस्त तक 31 करोड़ बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह सबसे बड़े जन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है. आप भी इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ ज़रूर उठाएं.
बच्चों के पेट से कीड़े हटाने के 5 घरेलू उपाय जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/MngFh48uJk8

Share this article