Close

पेस्ट कंट्रोल की होम रेसिपीज़ (Natural Remedies For Pest Control)

Remedies For Pest Control मच्छर भगाने के ईज़ी टिप्स - नीम और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में लेकर मिश्रण तैयार कर लें और इसे शरीर पर मलें. मच्छर आपके पास भी नहीं फटकेंगे. इसका असर आठ घंटे तक रहता है या फिर नारियल के तेल में नीम का तेल मिलाकर उसका दीया जलाएं. - कमरे में कॉइल की जगह कपूर जलाएं और 15-20 मिनट के लिए कमरा बंद करके छोड़ दें. मच्छरों का नामो-निशान भी नहीं रहेगा. - नींबू और नीलगिरी का तेल समान मात्रा में लेकर मिश्रण बनाएं और शरीर पर लगाएं. इसकी महक से मच्छर आपके आस-पास भी नहीं आएंगे. - कमरे की खिड़की या दरवाज़े के पास तुलसी का पौधा रखने से मच्छर भाग जाते हैं. तुलसी के अलावा आप नींबू और गेंदे का पौधा भी रख सकते हैं. - शरीर पर तुलसी के पत्तों का रस लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं. - लहसुन की महक से मच्छर आस-पास नहीं फटकते. इसके लिए लहसुन के पेस्ट को पानी में उबालकर कमरे में छिड़क दें. - सरसों के तेल में अजवायन पाउडर मिलाकर इसमें कपड़े के टुकड़ों को भिगोकर कमरे में ऊंचाई पर रख दें. मच्छर पास भी नहीं आएंगे. - मच्छर भगानेवाली रिफिल में लिक्विड ख़त्म हो जाने पर उसमें नींबू का रस और नीलगिरी का तेल भरकर लगाएं. इसे हाथ-पैरों पर भी लगा सकते हैं. - पुदीने के पत्तों के रस का छिड़काव करने से भी मच्छर दूर भागते हैं. इसे शरीर पर भी लगाया जा सकता है. कॉकरोच से कैसे पाएं छुटकारा? - जहां भी आपको कॉकरोच नज़र आएं, वहां लौंग रख दें. इसकी गंध से कॉकरोच भाग जाएंगे. - खीरे की स्लाइस रखने से भी कॉकरोच भाग जाते हैं. - तेजपत्ते को मसलकर कमरे के कोनों में रख दें. कॉकरोच कभी आसपास भी नज़र नहीं आएंगे. - लहसुन की गंध से भी कॉकरोच भागते हैं. जहां कॉकरोच ज़्यादा दिखाई दें, वहां लहसुन रख दें. - बोरेक्स और शक्कर को 3: 1 अनुपात में मिलाएं. रात में इस मिश्रण को घरभर में छिड़क दें. कुछ दिनों बाद इस प्रक्रिया को दोहराएं. इससे सारे कॉकरोच मर जाएंगे. - पेपरमिंट ऑयल को पानी में मिलाएं और जिन जगहों पर कॉकरोच का प्रकोप ज़्यादा हो, वहां स्प्रे करें. - एक स्प्रे बोतल में एक चम्मच नीम का तेल डालकर इसे पानी से भर लें. रात में प्रभावित जगहों पर स्प्रे करें. - एक लीटर पानी में 4 चम्मच लिक्विड डिटर्जेंट मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डालें और उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां कॉकरोच को देखा हो. जब तक कॉकरोच से राहत नहीं मिलती, तब तक प्रक्रिया को दोहराएं. - बोरिक पाउडर का छिड़काव करने से एक हफ़्ते के अंदर ही कॉकरोच से छुटकारा मिलता है. अपने बच्चों और पालतू जानवरों को इन जगहों से दूर रखें. - एक बाल्टी पानी में दो से तीन चम्मच नींबू का रस मिलाकर इससे घर में पोंछा लगाएं. कुछ दिनों तक रोज़ाना ऐसा करने से कॉकरोच से छुटकारा मिलेगा. इन बातों का रखें ख़्याल - पानी के निकासवाली सभी जगहों पर जाली लगाएं. - फल-सब्ज़ी के छिलकों को ज़्यादा समय तक घर में न रहने दें. - कॉकरोचों की संख्या बढ़ने से पहले ही ज़रूरी कदम उठाएं. - स्प्रे करने के दौरान अपनी त्वचा को ढंककर रखें. हाथों में दस्ताने पहनें. चींटी को भगाएं इन घरेलू नुस्ख़ों से Remedies For Pest Control - समान मात्रा में पानी और एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. इसे चींटियों के प्रकोपवाली जगहों पर स्प्रे करें. - चींटियों को घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए दरवाज़े और खिड़कियों के आसपास मसाले, जैसे- कालीमिर्च, लाल मिर्च, हल्दी, दालचीनी या नमक छिड़कें. - चींटियों को ककड़ी की गंध और स्वाद से नफ़रत है. जहां भी चींटियां नज़र आएं, वहां ककड़ी के छोटे टुकड़े रख दें. - लिक्विड सोप और पानी को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरें. इसे चींटियों पर स्प्रे करें. - शक्कर पाउडर और बेकिंग सोडा मिलाकर खिड़कियों और दरारों में डालें. चींटियों को भगाने का यह सबसे अच्छा तरीक़ा है. - शक्कर के घोल में बोरेक्स पाउडर मिलाकर कमरे के कोनों, आलमारी और रसोई में स्प्रे करें. इससे चींटियों और अन्य छोटे की़ड़े-मकोड़ों से छुटकारा मिलेगा. - टैल्कम पाउडर चींटियों को भगाने का सबसे आसान तरीक़ा है. जहां से भी चींटियां आ रही हैं, उन दरारों में टैल्कम पाउडर छिड़क दें. - आप चाहें तो चींटियों से छुटकारा पाने के लिए चॉक की एक रेखा भी खींच सकते हैं. - पानी में नमक मिलाकर इस पानी का छिड़काव करने से भी चींटियों से राहत मिलती है. और भी पढ़ें: इन 11 टिप्स से करें ख़ूबसूरत और महंगी पेंटिंग की केयर (11 Tips To Care For Expensive Paintings) मक्खियों से पाएं छुटकारा Remedies For Pest Control - मक्खियों से निजात पाने के लिए कॉटन बॉल को किसी तेज़ ख़ुशबूवाले तेल में डुबोकर दरवाज़े के पास रख दें. तेल की ख़ुशबू से मक्खियां दूर भागती हैं. - कपूर जलाकर पूरे घर में उसका धुआं दिखाएं. उसकी महक से मक्खियां भाग जाएंगी. - यूवी ट्रैप अल्ट्रा वायलेट ट्रैप मक्खियों को भगाने का सबसे अच्छा तरीक़ा है. - लैवेंडर, नीलगिरी, लेमनग्रास जैसे कुछ एसेंशियल ऑयल के दूसरे कई फ़ायदे तो हैं ही, साथ ही ये मक्खियों से भी छुटकारा दिलाता है. बेडरूम, किचन और घर में इन्हें छिड़कने से मक्खियां नहीं आतीं. - एक सेब में कुछ लौंग को खोंस दें और ऐसी जगह पर रखें, जहां मक्खियां लगती हों. मक्खियां लौंग की महक बर्दाश्त नहीं कर पातीं और भागने लगती हैं. - एक बाउल में थोड़ा विनेगर लें. उसमें थोड़ा-सा डिटर्जेंट मिलाकर कमरे में रखें. मक्खियां उसकी तरफ़ आकर्षित होकर बाउल में जाएंगी और उसी में डूब जाएंगी. - स्प्रे बॉटल में पानी और लाल मिर्च पाउडर मिलाएं. जिन जगहों पर मक्खियां लग रही हों, वहां इसे स्प्रे कर दें. मक्खियां भाग जाएंगी. - घर के प्रवेशद्वार पर एक प्लास्टिक बैग में पानी भरकर टांग दें. मक्खियां घर के अंदर नहीं आएंगी. - घर में पोंछा लगाते समय पानी में कीटाणुनाशक लिक्विड मिलाएं. ब्लीच आधारित या क्लोरीन आधारित क्लीनर सबसे अच्छा विकल्प है. इससे मक्खियां नहीं लगेंगी. - कचरे को सही तरी़के से डिस्पोज़ करें. डस्टबिन को हमेशा ढंककर रखें. - अपने भोजन, फल-सब्ज़ियों को हमेशा ढंककर रखें. इससे मक्खियां लगेंगी ही नहीं - मक्खियों के प्रकोपवाली जगह पर दालचीनी रखें. दालचीनी की महक से मक्खियां नफ़रत करती हैं और इससे दूर भागती हैं. छिपकली को भगाने की ईज़ी होम रेसिपीज़ - दीवार पर 5-6 मोर के पंख चिपका दें. छिपकली मोर के पंख को देखकर ही भाग जाती है. - अंडे के खाली छिलकों को घर में ऊंचाई पर रख दें. अंडे की गंध से छिपकली दूर भागती है. - तंबाकू और कॉफी पाउडर को मिलाकर बॉल्स बना लें. इन बॉल्स को घर के हर कोने और उन जगहों पर रखें, जहां छिपकली सबसे ज़्यादा छिपती है. इन बॉल्स को खाने से या तो छिपकली मर जाएगी या भाग जाएगी. - छिपकली लहसुन की गंध को बर्दाश्त नहीं कर सकती, इसलिए कमरे की खिड़कियों और दरवाज़ों पर लहसुन बांधकर लटका दें. - नेप्थलीन की गोलियां वॉर्डरोब, पानी के सिंक, दरवाज़ों और खिड़कियों के पास रखें. यह छिपकलियों को भगाने का सबसे आसान उपाय है. - छिपकली को भगाने के लिए उस पर ब़र्फ का ठंडा पानी स्प्रे करें. ठंडा पानी उन्हें थोड़ी देर के लिए अचेत कर देगा, जिससे आप उसे उठाकर फेंक सकेंगे. - घर के सभी संभावित प्रवेश मार्गों पर फिनाइल की गोलियां रखें. फिनाइल की गंध छिपकली को आपके घर से दूर रखती है. और भी पढ़ें: घर को सजाते समय न करें ये 6 ग़लतियां (6 Mistakes To Avoid When Decorating Your Home)

- श्रेया तिवारी

Share this article