मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में चौंकानेवाले नाम सामने आते जा रहे हैं और अब जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. शाहरुख़ खान के…
मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में चौंकानेवाले नाम सामने आते जा रहे हैं और अब जांच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को जहां अब तक बेल नहीं मिली वहीं अब इस मामले में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का नाम आने से सभी हैरान हैं. आर्यन और अनन्या पांडे की एक चैट भी सामने आई है जिसमें अनन्या ने आर्यन के लिए ड्रग्स अरेंज करने की बात कही है.
अनन्या को पिछले दो दिनों ने पूछताछ के लिए NCB दफ़्तर बुलाया जा रहा है और इसी सिलसिले में शनिवार को भी उन्हें सुबह 11 बजे बुलाया गया था जबकि वो पहुंचीं 2 बजे. जिस पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े काफ़ी भड़क गए और उन्होंने अनन्या को फटकार लगाई.
समीर वानखेड़े ने कहा कि आपको 11 बजे बुलाया गया था और आप अब आ रही हैं. अधिकारी आप के इंतजार में नहीं बैठे हैं. ये कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं है, बल्कि सेंट्रल एजेंसी का ऑफिस है, जितने बजे बुलाया जाए उस समय पर पहुंच जाया करो.
इससे पहले भी जब अनन्या को ढाई बजे बुलाया गया था वो चार बजे पहुंचीं थीं, इसलिए समीर वानखेड़े को ग़ुस्सा होना लाज़मी है, क्योंकि देर से पहुंचने पर पूछताछ पूरी नहीं हो पाती.
बताया का रहा है कि जिस चैट के आधार पर NCB ने अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया है वो साल 2018-19 की है जिसमें आर्यन ने अनन्या से गांजे का जुगाड़ करने की बात कही थी और अनन्या ने कहा था कि मैं अरेंज कर दूंगी. अनन्या का इस मामले में कहना है कि वो मज़ाक़ में कही गई बात थी और वो सिगरेट की बात कर रही थीं. इससे पहले NCB ने शाहरुख़ के बंगले मन्नत और अनन्या के घर पर रेड भी की थी.
ख़ैर अब इस मामले में और किस-किस के व कितने नाम सामने आते हैं देखना बाक़ी है.
Photo Courtesy: Instagram
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में…
सिंबा नागपाल आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम से बल्कि…
हर कोई जानता है कि हेमा मालिनी कितनी कृष्ण भक्त हैं. अक्सर मुंबई के इस्कॉन…
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के मशहूर स्टार कपल्स में से एक हैं और…
हर मुद्दे पर बिंदास बेबाक तीखे बयान देकर अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देनेवाली…