न्यूबॉर्न बेटे को ब्रेस्टफीडिंग ...

न्यूबॉर्न बेटे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो, तो यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल (Neha Dhupia Get Trolled For Shared Photo Of Breastfeeding To Her Son)

दोबारा मम्मी बनी नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट और बोल्ड फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में नेहा अपने न्यूबॉर्न बेबी बॉय को ब्रेस्टफीड करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस बोल्ड तस्वीर को शेयर करते हुए नेहा आम से लेकर खास तक महिलाओं को ये संदेश देना चाहती हैं कि ब्रेस्टफीड उसका अधिकार है और इसमें शर्माने जैसी कोई बात नहीं है. लेकिन यूजर्स को उनका यह सन्देश रास नहीं आया और उन्होंने नेहा को सोशल मीडिया ट्रोल कर दिया .

बॉलीवुड कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी के घर 3 अक्टूबर के दिन नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजी है. नेहा धूपिया ने इसी महीने अपने दूसरे बच्चे (बेटे) को जन्म दिया है. इस गुड न्यूज़ को एक्ट्रेस के पति और एक्टर अंगद बेदी ने सोशल मीडिया पर शेयर, इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी. और अब  नेहा अपने बेटे के साथ मदरहुड को एन्जॉय कर रही है.

Neha Dhupia

एक्ट्रेस नेहा हमेशा से ही पब्लिक प्लेस पर “फ्रीडम टू ब्रेस्टफीड” के बारे में अपने विचार बेबाकी से रखती  रही हैं. और अब जब नेहा दूसरी बार मम्मी बनी हैं तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने न्यूबॉर्न बेबी बॉय के साथ एक बोल्ड फोटो शेयर की हैं. नेहा और उनके पति अंगद ने अभी तक अपने फैंस को बेबी बॉय की झलक नहीं दिखाई है, इस तस्वीर को क्लिक करते हुए भी नेहा ने बेबी बॉय का चेहरा अपने हाथ से छुपा दिया है.

इस बोल्ड फोटो को शेयर करते हुए नेहा महिलाओं के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है. साथ में “फ्रीडम टू फीड” हैशटैग लिखते इस प्यारी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

Neha Dhupia

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस ब्रेस्टफीडिंग को प्रमोट कर रही हैं.एक्ट्रेस ने ही इंटरनेशनल ब्रेस्टफीडिंग वीक 2019 के दौरान #FreedomToFeed की पहल  की थी. बेटी मेहर  के जन्म के बाद नेहा ने अपनी मदरहुड और ब्रेस्ट फीडिंग की स्टोरीज के बारे में बताया था. इस पहल में उनके एक्टर पति अंगद बेदी ने उनका खूब साथ दिया. बॉलीवुड सेलेब्रटी के साथ ही उनके  फैंस ने भी नेहा की इस पहल की काफी सराहना की.

Neha Dhupia

जैसे ही नेहा ने बेटे को ब्रेस्टफीड कराते हुए वाली सोशल मीडिया पर शेयर की, कुछ  ही देर में यह तस्वीर वायरल होने लगी. अनेक बॉलीवुड सेलेब्स सहित अनेक सोशल मीडिया यूजर्स ने नेहा की इस पोस्ट की जमकर तारीफ की. तो कुछ यूजर्स  ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया.

Neha Dhupia

एक यूजर  ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, ‘यह सब दिखाने की क्या जरूरत है।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट लिखा, ‘कुछ रह गया है तो वह भी पोस्ट कर दो, कोई शर्म नाम की चीज भी होती है. आजादी का मतलब भद्दापन नहीं होता है.’  एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘यह freedomtofeed क्या होता है. इसको किसने मना किया फीड करने से ? ड्रामेबाज.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘किसने रोका है मां और बच्चे का पवित्र रिश्ता है, लेकिन इस बात का दिखावा सही नहीं.’

और भी पढ़ें: दीया मिर्जा ने दिखाई बेटे अव्यान की जंगल थीमवाली नर्सरी की झलक, देखें खूबसूरत तस्वीरें (Dia Mirza Shares A Glimpse Of Son Avyaan’s Jungle Themed Nursery, See Photos)

×