बॉलीवुड के पॉवर कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर 8 सितंबर को बेबी गर्ल का आगमन हुआ है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन दीपिका और रणवीर एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बने हैं. इस वक्त न्यू मॉम दीपिका और न्यू डैडी रणवीर सिंह अपने-अपने काम से ब्रेक लेकर अपनी लाड़ली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पत्नी दीपिका और अपनी बेटी का रणवीर सिंह ने घर पर ग्रैंड वेलकम किया था. अब बेटी के जन्म के कई दिन बाद रणवीर सिंह ने पहली बार अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें उनके नए लुक को देखकर हर कोई हैरान हो गया है.
रणवीर और दीपिका अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. फिलहाल न्यू मॉम दीपिका अपनी बेटी के साथ घर पर रहकर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं और इसमें रणवीर सिंह उनका साथ दे रहे हैं. इस बीच बेटी के जन्म के कई दिन बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. यह भी पढ़ें: #Deepika Padukone-Baby Girl: बहू दीपिका पादुकोण के डिस्चार्ज होने से पहले अस्पताल पहुंचे रणवीर सिंह के पैरेंट्स, बहू और नातिन को घर ले जाने के लिए आए सास-ससुर (Ranveer Singh’s Parents Reach Hospital Ahead Of Bahu Deepika Padukone’s Discharge)
रणवीर सिंह ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें न्यू डैडी बने एक्टर का बिल्कुल अलग अंदाज और लुक देखने को मिल रहा है. व्हाइट टीशर्ट में वर्कआउट करते हुए एक्टर काफी दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं. एक्टर की बीयर्ड काफी ज्यादा बढ़ी हुई है और उनका यह नया लुक देख उनके फैन्स भी दंग रह गए हैं.
एक्टर ने वैसे तो इस तस्वीर को बिना किसी कैप्शन के शेयर किया है, लेकिन यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है. रणवीर के चाहने वाले उनके इस नए लुक के दीवाने हो रहे हैं और हर कोई एक्टर की बॉडी को देखकर उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि उनका यह नया लुक अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' का हो सकता है, जिसके लिए वो अपनी बॉडी को फिट बनाने की कवायद में जुटे हैं.
आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 14 नवंबर 2018 को इटली में ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी से पहले काफी समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था और शादी के करीब 6 साल बाद कपल एक बेटी के पैरेंट्स बने हैं, जिसे दीपिका ने इसी साल 8 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन जन्म दिया है. यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह कर रहे हैं दीपिका पादुकोण और अपनी बेबी गर्ल के ग्रैंड होम वेलकम की तैयारी, दीपिका आज होंगी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज (Ranveer Singh does special preparation for wife and baby girl’s grand welcome, New mom Deepika Padukone to be discharged from hospital)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका को पिछली बार फिल्म 'कल्कि' में देखा गया था, जबकि रणवीर सिंह को आखिरी बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. एक्टर जल्द ही फिल्म 'डॉन 3' में नजर आएंगे, जबकि दीपिका एक लंबे मैटर्निटी लीव के बाद एक बार फिर से काम पर लौटेंगी.