गौतम रोड और पंखुड़ी अवस्थी ने 25 जुलाई को जुड़वां बच्चों को वेलकम किया. उन्हें एक बेटा और एक बेटी की सौग़ात मिली और दोनों बेहद खुश हैं. गौतम ने कहा भी था कि हमारी फ़ैमिली कम्पलीट हो गई.
दोनों अपनी पैरेंटहुड जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं, इसी बीच पंखुड़ी ने टाइम्स ग्रुप को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि न्यू मॉम को किन-किन चैलेंजेस से गुज़रना पड़ता है. साथ ही एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को लेकर भी अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
पंखुड़ी ने कहा कि जुड़वां बच्चों को ब्रेस्टफ़ीड कराना सबसे बड़ा चैलेंज है. दोनों की एक साथ संभालना बड़ा मुश्किल होता है. एक्ट्रेस ने कहा कि एक नई मां के तौर पर ऐसी कई चीज़ें होती हैं जिनसे आपको निपटना पड़ता है. आप एक नई दुनिया में कदम रखते हैं और ब्रेस्ट फ़ीडिंग आपकी मदरहुड जर्नी का सबसे अहम हिस्सा है.
आज एक सोसायटी के तौर पर हम बहुत सी चीज़ों को पहले से कहीं अधिक एक्सेप्ट करने लगे हैं और मुझे नहीं लगता कि ब्रेस्ट फ़ीडिंग को भी इससे अलग होना या माना जाना चाहिए.
पब्लिक प्लेस पर ब्रेस्टफीडिंग को लेकर भी पंखुड़ी ने अपनी राय रखी. एक्ट्रेस बोली- अगर आप पब्लिकली ब्रेस्ट फीड कराने में सहज हैं तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. पहले महिलाओं को कहा जाता था कि ब्रेस्ट फीड कराने के लिए अंदर जाओ या दीवार की तरफ़ मुंह करके कराओ. लेकिन अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो आप क्या करेंगे? क्या आप अपने बच्चे को दूध नहीं पिलाएंगी?
पंखुड़ी ने आगे अपने जुड़वां बच्चों को लेकर हो रही परेशानी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं बस इसे समझ रही हूं. दो बच्चों की देखभाल करना किसी चुनौती से कम नहीं, ये एक चैलेंज है. आप दोनों से एक ही समय में जागने या भूख लगने की उम्मीद नहीं कर सकते. मुझे ये समझने में वाक़ई मुश्किल हो रही है कि इसके बारे में क्या करना चाहिए, लेकिन मुझे खुशी है कि मेरी फ़ैमिली और मेरे पति गौतम मेरे साथ हैं. अचानक एक नई दुनिया आ जाती है और आप बहुत सी चीज़ों से खुश हो जाते हैं.