- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
करोड़ों की मालकिन हैं निया शर्मा...
Home » करोड़ों की मालकिन हैं निया ...
करोड़ों की मालकिन हैं निया शर्मा, एक एपिसोड के लेती हैं इतनी फीस (Nia Sharma Is Worth Crores, Charges So Much For One Episode)

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) हमेशा किसी न किसी वजह से टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. पिछले कई सालों से टीवी सीरियलों में अपनी एक्टिंग टैलेंट और खूबसूरती से ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाली निया सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉप्युलर हैं. आए दिन अपनी रिवीलिंग आउटफिट और बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहने वाली निया ने अब टीवी जगत के सबसे पॉप्युलर और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में भी एंट्री ले ली है. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि निया शर्मा (Nia Sharma) किसी भी शो में भाग लेने के लिए एक एपिसोड के कितने चार्ज करती हैं?
निया आए दिन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से रिलेटेड तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में निया ने अपना एक आलिशान घर खरीदा है. बताया जा रहा है कि वो अपने परिवार के साथ उस नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. निया ने अपने नए घर का इंटीरियर व्हाइट कलर का रखा है. सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव निया के पास करोड़ों की संपत्ति है. किसी भी शो में पार्टिसिपेट करने के बदले वो काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं.
निया शर्मा (Nia Sharma) ने अब तक एक से बढ़कर एक अनेकों टीवी सीरियलों में काम किया है. हर साल निया की इनकम में बढ़ोतरी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार निया शर्मा एक एपिसोड में काम करने के बदले 80,000 रुपए तक लेती हैं.
टीवी शोज के अलावा निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी एड, म्यूज़िक वीडियो और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी लाखों की कमाई करती हैं. जहां तक TVC की बात है तो निया इसके लिए एक एपिसोड के बदले एक-दो लाख नहीं, बल्कि 60 लाख रुपए तक चार्ज करती हैं.
निया शर्मा (Nia Sharma) के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें सीरियल ‘नागिन 5’ में देखा गया था. इस सीरियल में निया ने ब्रिंदा का रोल प्ले किया था. हालांकि लॉकडाउन की वजह से टीआरपी गिरने के कारण शो को बंद करा पड़ा था.
इसके अलावा निया ने ‘इश्क में मरजावां’, ‘जमाई राजा’ और ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे शोज में काम कर लोगों का दिल जीत लिया. इन शोज के अलावा ‘रूबरू’, ‘साथ ही वे हमनवां’, ‘ए अजनबी’ और ‘अंखियां दा घर’ जैसे म्यूज़िक वीडियोज में भी अपने हुनर के जलवे बिखेर चुकी हैं. हाल ही में निया का म्यूज़िक वीडियो ‘दो घूं मुझे भी पिला दे शराबी’ रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया.