- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
कंगना रनौत के ऑफिस को बनाने...
Home » कंगना रनौत के ऑफिस को बनाने...
कंगना रनौत के ऑफिस को बनाने के लिए नहीं तैयार कोई आर्किटेक्ट ! जानें क्या है कारण (No Architect ready to build Kangana Ranaut’s office! Know what is the reason)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हर दिन अपने नए ट्वीट से ख़बरों की सुर्खियां बटोरती रहती हैं लेकिन कुछ दिन पहले अपने टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरें शेयर कर कंगना ने सबको चौंका दिया था. वहीं अब उन्होंने यह दावा किया है कि कोई भी आर्किटेक्ट उनके बीएमसी द्वारा गिराए गए बांद्रा स्थित ऑफिस को फिर से बनाने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि उन्हें बृहन्मुंबई नगर निगम से डर लगता है. कंगना के कार्यालय को कथित तौर पर अवैध निर्माण का कारण लेकर बीएमसी ने कुछ हिस्सों को बुरी तरह से तोड़सदिया था लेकिन अब तक कंगना इसकी मरम्मत नहीं करवा पाईं हैं.
I have won the case against @mybmc now I need to submit a file for compensation through an architect, no architect is ready to take my case they say they getting threats from @mybmc their license will get cancelled,It’s been six months since the illegal demolition pic.twitter.com/BVObxrkTD1
— Kangana Ranaut (@KangnaRanaut___) March 3, 2021
कंगना रनौत ने ट्वीट के जरिए आरोप लगाया है कि इस घटना के छह महीने बाद भी वह अपने ऑफिस को ठीक कराने का काम नहीं करा पा रही हैं. कंगना ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैंने बीएमसी के खिलाफ केस जीत लिया है. अब मुझे एक आर्किटेक्ट के माध्यम से मुआवजे के लिए एक फाइल पेश करने की जरूरत है, लेकिन कोई भी आर्किटेक्ट मेरे मामले को लेने के लिए तैयार नहीं है, वे कहते हैं कि उन्हें बीएमसी से धमकी मिल रही है कि उनका लाइसेंस रद्द हो जाएगा. अवैध तोड़क कार्यवाई को छह महीने बीत चुके हैं.’ इसका अलावा कंगना ने ये आरोप बीएमसी पर भी लगाया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद बार बार फ़ोन करने के बाद भी कोई बीएमसी मूल्यांकनकर्ता उनके दफ्तर के इंस्पेक्शन के लिए अब तक नहीं आया. कई महीनों के बाद भी हमारी कॉल रिसीव नहीं करते हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह दौरा किया, लेकिन उसके बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं है लोग उनसे पूछते हैं कि आप ऑफिस क्यों नहीं बनवा रही हैं लेकिन वे जवाब नहीं दे पातीं. कंगना ने बताया कि हर कोने में सीलन है लेकिन वे अपना घर नहीं बनवा पा रही है. इसको लेकर कंगना काफी चिंतित हैं.
कंगना रनौत ने यह भी धमकी दी कि वह उन लोगों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही हैं, जिन्होंने पिछले साल बांद्रा में उनके नए बने कार्यालय पर बीएमसी के तोड़क कार्यवाई में भाग लिया था.
Shame on you @mybmc most corrupt civic body in the whole nation,you are a disgrace on this democracy.Planning to file criminal cases on all those who participated in this illegal demolition, if you are not going to let me rebuild my house I won’t let you sleep peacefully either.
— Kangana Ranaut (@KangnaRanaut___) March 3, 2021
आपको बता दें कि सितंबर 2020 में बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बांद्रा स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया था. 9 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद तोड़क कार्यवाई का काम बीच में रोक दिया गया था,लेकिन जब तक कंगना इस कार्यवाई के खिलाफ कोर्ट करती उनके दफ्तर का एक बड़ा हिस्सा बीएमसी गिरा चुकी थी। अब कंगना इस दफ्तर को फिर से नहीं बनवा पा रही हैं.