Categories: FILMTVEntertainment

इन एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है नोरा फतेही का नाम, ‘बिग बॉस’ में आने के बाद मिली थी असली पहचान (Nora Fatehi’s Name has been Associated with These Actors, Got Real Fame After ‘Bigg Boss’)

कनाडियन एक्ट्रेस और मॉडल नोरा फतेही ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. नोरा के जबरदस्त डांस मूव्स पर तो फैन्स मर मिटने को तैयार रहते हैं, फिल्म भले ही हिट हो या न हो, लेकिन अगर उसमें नोरा का आइटम नंबर है तो वो गाना सुपरहिट हो ही जाता है. हिंदी फिल्मों के अलावा नोरा तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं. बेशक आज नोरा इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम बन चुकी हैं, लेकिन उन्हें सही मायनों में पॉपुलैरिटी सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में आने के बाद मिली थी. इसके अलावा वो अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी लाइमलाइट में रह चुकी हैं. आइए जानते हैं नोरा फतेही से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नोरा फतेही लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं, इसलिए वो भारत में ही रह रही हैं, लेकिन उनकी नागरिकता टोरंटो की है. कनाडा में जन्मीं नोरा फतेही ने टोरंटो के ‘वेस्टव्यू सेन्टेनियल सेकेंड्री स्कूल’ से अपनी स्कूली पढ़ाई की है. स्कूली पढ़ाई के बाद एक्ट्रेस ने टोरंटो की योर्क यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था, लेकिन बचपन से ही उनकी दिलचस्पी डांस और एक्टिंग में थी, लिहाज़ा उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. यह भी पढ़ें: बार में हुक्का बनाने का काम करती थी नोरा फतेही, आज है करोड़ों की मालकिन (Nora Fatehi Used To Make Hookah In The Bar, Today She Is The Mistress Of Crores)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

डांस में दिलचस्पी होने की वजह से पढ़ाई के दौरान ही नोरा प्रोफेशनली डांसर बन गई थीं. यहां सबसे खास बात तो यह है कि वो बिना किसी ट्रेनिंग के यूट्यूब पर वीडियो देखकर बेली डांस में एक्सपर्ट हो गई थीं. डांसिंग के अलावा मॉडलिंग में भी उन्हें काफी रुचि थी, इसलिए उन्होंने एक टैलेंट एजेंसी के साथ डील साइन कर ली. इसके बाद वो अपने पहले असाइनमेंट के लिए इंडिया आईं और यहीं की होकर रह गईं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कनाडियन होने के बावजूद नोरा की कई भाषाओं पर अच्छी पकड़ है. वह इंग्लिश, हिंदी, फ्रेंच और अरेबिक भाषाएं अच्छे से बोल सकती हैं. भारत आने के बाद नोरा ने साल 2015 में ‘बिग बॉस 9’ में हिस्सा लिया था और यहीं से उन्हें सही मायनों में असली पहचान मिली थी. नोरा अभी सिंगल है, लेकिन उन पर मरने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में हैं. हालांकि नोरा फतेही का नाम प्रिंस नरूला और अंगद बेदी जैसे एक्टर्स के साथ भी जुड़ चुका है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

नोरा फतेही एक कमाल की बेली डांसर हैं और वो बॉलीवुड में कई आइटम नंबर्स कर चुकी हैं. उनमें से ‘दिलबर’ उनका सबसे पॉपुलर सॉन्ग है. दरअसल, साल 2018 में आई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में 1990 के गाने ‘दिलबर’ को रीक्रिएट कर नोरा फतेही वायरल हो गई थीं. इस डांस वीडियो के रिलीज़ होने के महज़ 24 घंटे के भीतर ही इसे 20 मिलियन व्यूज़ मिल गए थे और जल्द ही यह गाना 100 मिलियन व्यूज़ के क्लब में शामिल हो गया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि इन दिनों नोरा फतेही एक कंट्रोवर्सी के कारण भी काफी लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ ही नोरा फतेही से भी कई घंटों तक पूछताछ की. पूछताछ के दौरान नोरा ने इस बात को स्वीकार कि. कि वो सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में थीं. यह भी पढ़ें: महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ ठगी मामले में जैकलीन के बाद अब नोरा फतेही पर मंडराया संकट, दिल्ली पुलिस ने एक्ट्रेस से किए 50 से ज़्यादा सवाल, फिर हो सकती है पूछताछ (Sukesh Chandrashekhar Rs 200 Crore Extortion Case: Delhi Police Interrogated Nora Fatehi, Ask Over 50 Questions, Actress Might Be Interrogated Again)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि “बिग बॉस 9′, ‘झलक दिखला जा’ और ‘डांस प्लस’ जैसे रियलिटी शोज़ में नज़र आ चुकीं नोरा फतेही ने कई म्यूज़िक वीडियोज़ में भी काम किया है. जो फैन्स के बीच कॉफी पॉपुलर भी हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी नोरा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को करीब 42 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- जब जागो तभी सवेरा (Short Story- Jab Jago Tabhi Savera)

पत्नी धर्म पूरी तरह निभा कर भी, घर के सब दायित्वों का निर्वाह करके भी.…

May 24, 2023
© Merisaheli