बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. दीपिका एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें करीब हर कोई पसंद करता है. क्योंकि वो दिखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही टैलेंटेड भी हैं. ना सिर्फ एक्टिंग के मामले में, बल्कि गेम के मामले में भी दीपिका का कोई जोर नहीं है.

दीपिका पादुकोण के बारे में इस बात की जानकारी तो हर किसी के पास है कि एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो एक अच्छी बैडमिंटन प्लेयर भी हैं. बचपन में वो बैडमिंटन प्लेयर ही बनना चाहती थीं और इसी फील्ड में अपना करियर बनाने का भी सोचती थीं. एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने बताया था कि वो सुबह को 5 बजे उठ जाती थीं, ताकि अच्छे से फीजिकल ट्रेनिंग कर सके. उसके बाद वो स्कूल जाती थीं. स्कूल से लौटने के बाद वो बैडमिंटन खेलती थीं और फिर अपना होमवर्क करके सो जाया करती थीं.

दीपिका का बैडमिंटन प्यार तो आप जानते ही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वो एक अच्छी बेसबॉल प्लेयर भी हैं? जी हां दोस्तों, दीपिका ने बैडमिंटन के अलावा बेसबॉल भी खेला है. इस गेम में भी उन्होंने कई स्टेट लेवल टूर्नामेंट खेले हैं.

जब दीपिका पादुकोण छोटी थीं और पढ़ाई कर रही थीं, तब वो अपना पूरा फोकस स्पोर्ट्स में ही देती थीं. उन्होंने स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने का पूरा मन बना रखा था. उन दिनों वो चाइल्ड मॉडल भी थीं. जब वो 8 साल की थीं तब वो पहली बार एडवरटाइजिंग कैंपेन में दिखाई दी थीं. साल 2004 की बात है जब दीपिका पूरी तरह से एंटरटेनमेंट की दुनिया में आ गईं. उन्होंने बतौर मॉडल फैशन स्टाइलिस्ट के अंडर काम करने की शुरुआत कर दी थी.

दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर फिल्मों की दुनिया में आ गईं. उनकी पहली फिल्म शाहरुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' थी. अपनी पहली फिल्म से ही दीपिका ने लोगों के दिलों को जीत लिया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

जहां तक दीपिका पादुकोण के पर्सनल लाइफ की बात है तो उन्होंने साल 2018 में एक्टर रणवीर सिंह से शादी कर ली. इससे पहले दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. आने वाले समय में दीपिका कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें रितिक रोशन के साथ 'फाइटर' और शाहरुख खान के साथ 'पठान' जैसी फिल्में शामिल हैं.