Close

बैडमिंटन ही नहीं, इस गेम की भी चैंपियन हैं दीपिका पादुकोण (Not Only Badminton, Deepika Padukone Is Also The Champion Of This Game)

बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार दीपिका पादुकोण आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. दीपिका एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें करीब हर कोई पसंद करता है. क्योंकि वो दिखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही टैलेंटेड भी हैं. ना सिर्फ एक्टिंग के मामले में, बल्कि गेम के मामले में भी दीपिका का कोई जोर नहीं है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण के बारे में इस बात की जानकारी तो हर किसी के पास है कि एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वो एक अच्छी बैडमिंटन प्लेयर भी हैं. बचपन में वो बैडमिंटन प्लेयर ही बनना चाहती थीं और इसी फील्ड में अपना करियर बनाने का भी सोचती थीं. एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने बताया था कि वो सुबह को 5 बजे उठ जाती थीं, ताकि अच्छे से फीजिकल ट्रेनिंग कर सके. उसके बाद वो स्कूल जाती थीं. स्कूल से लौटने के बाद वो बैडमिंटन खेलती थीं और फिर अपना होमवर्क करके सो जाया करती थीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका का बैडमिंटन प्यार तो आप जानते ही हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि वो एक अच्छी बेसबॉल प्लेयर भी हैं? जी हां दोस्तों, दीपिका ने बैडमिंटन के अलावा बेसबॉल भी खेला है. इस गेम में भी उन्होंने कई स्टेट लेवल टूर्नामेंट खेले हैं.

ये भी पढ़ें: मीडिया पर फूटा तापसी पन्नू का गुस्सा, रिपोर्टर के सवाल से झल्ला उठीं एक्ट्रेस (Taapsee Pannu’s Anger Broke Out On The Media, The Actress Got Angry With The Reporter’s Question)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब दीपिका पादुकोण छोटी थीं और पढ़ाई कर रही थीं, तब वो अपना पूरा फोकस स्पोर्ट्स में ही देती थीं. उन्होंने स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने का पूरा मन बना रखा था. उन दिनों वो चाइल्ड मॉडल भी थीं. जब वो 8 साल की थीं तब वो पहली बार एडवरटाइजिंग कैंपेन में दिखाई दी थीं. साल 2004 की बात है जब दीपिका पूरी तरह से एंटरटेनमेंट की दुनिया में आ गईं. उन्होंने बतौर मॉडल फैशन स्टाइलिस्ट के अंडर काम करने की शुरुआत कर दी थी.

ये भी पढ़ें: जब कटरीना कैफ को जॉन अब्राहम ने कर दिया था फिल्म से रिप्लेस, सलमान खान के पास 3 दिन तक रोई थीं एक्ट्रेस (When Katrina Kaif Was Replaced By John Abraham, The Actress Cried For 3 Days)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर फिल्मों की दुनिया में आ गईं. उनकी पहली फिल्म शाहरुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' थी. अपनी पहली फिल्म से ही दीपिका ने लोगों के दिलों को जीत लिया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढ़ें: आज तक नहीं भूली है राधिका आप्टे अपने सबसे खराब डेट को, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Radhika Apte Has Not Forgotten Her Worst Date Till Today, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक दीपिका पादुकोण के पर्सनल लाइफ की बात है तो उन्होंने साल 2018 में एक्टर रणवीर सिंह से शादी कर ली. इससे पहले दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. आने वाले समय में दीपिका कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिनमें रितिक रोशन के साथ 'फाइटर' और शाहरुख खान के साथ 'पठान' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Share this article