शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. हाल ही में फिल्म का गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. गाने में दीपिका के हॉट डांस मूव्स लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है. लेकिन इन सबके अलावा जो बात सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो ये है कि इस गाने पर कॉपी का आरोप लग रहा है. कहा जा रहा है कि इस गाने के कुछ पार्ट को फ्रेंच सिंगर जैन के मकेबा से कॉपी किया गया है. सोशल मीडिया पर लोग इसका सबूत भी पेश कर रहे हैं. तो वहीं कुछ का तो ये भी कहना है कि इस गाने के कुछ वीजुअल दीपिका की ही फिल्म 'रेस 2' से लिए गए हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने से पहले भी कई गानों पर चोरी के आरोप लग चुके हैं, जिसे लेकर काफी बवाल भी मच चुका है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ गानों के बारे में.

'ब्रह्मास्त्र 'का गाना 'केसरिया' - रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सुपरहिट सॉन्ग 'केसरिया' पर भी चोरी का आरोप लग चुका है. वैसे तो लोगों ने इस गाने को भी काफी ज्यादा पसंद किया था. लेकिन इसपर कॉपी करने का आरोप लगा था. इस गाने को लेकर किसी ने राजस्थानी सॉन्ग 'चरखा' के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि प्रीतम ने एक बार फिर से नकल की है. तो वहीं एक और यूजर ने आरोप लगाया था कि फिल्म 'एक चालीस की लास्ट लोकल' के फेमस सॉन्ग 'क्या हुआ जो लारी छूटी' से कॉपी किया गया है.

ये इश्क हाय (जब वी मेट) - सुपरहिट फिल्म 'जब वी मेट' का गाना 'ये इश्क हाय' को शिमला की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है. ये गाना लोगों को काफी पसंद आया था. लेकिन इस गाने को साल 2005 में रिलीज हुई Angun In Your Mind से कॉपीड बताया जाता है.

पहली नजर में कैसा जादू कर दिया (रेस) - बिपासा बसू और अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया ये सुपरहिट गाना उस समय यूथ का फेवरेट बन गया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सुपरहिट सॉन्ग पर भी कोरियन गाने से कॉपी करने का आरोप लग चुका है.

तू ही मेरी शब है (गैंगस्टर) - कंगना रनौत की डेब्यू फिल्म 'गैंगस्टर' के सुपरहिट सॉन्ग 'तू ही मेरी शब है' को साल 1996 में रिलीज हुआ Sacral Nirvana ओरिजनल म्यूजिक Oliver Shanti & Friends का कॉपी बताया गया.

मेरा मुल्क मेरा देश (दिलजले) - अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दिलजले' के सुपरहिट सॉन्ग 'मेरा मुल्क मेरा देश' पर भी कॉपी का आरोप लग चुका है. सभी भारतियों के पसंसीदा इस गाने को इजराइल के राष्ट्रगान की धुन का कॉपी बताया गया है.