फिल्म पठान का सॉन्ग बेशरम रंग जब से रिलीज हुआ है, हर ओर हमगामा बरपने लगा है. किसी को गाने से म्यूजिक से एतराज है, तो किसी को दीपिका के हॉट अवतार से परेशानी है. तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे दीपिका के भगवा रंग के बिकिन ने परेशान किया है. ऐसे लोगों का कहना है कि भगवा रंग के बिकिनी को पहनकर एक्ट्रेस ने उसका अपमान किया है, क्योंकि ये रंग सनातन धर्म का प्रतीक है. ऐसे में इस रंग के बिकिनी को पहनकर दीपिका ने सनातन धर्म का अपमान किया है.
बात यहीं खत्म नहीं होती है, बल्कि लोग अब फिल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. इसका विरोध करने वालों में बजरंग दल, विश्व हिंदू धर्म और करणी सेना के लोग भी शामिल हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने भगवा रंग का बिकिनी पहना हो. दीपिका से पहले भी कई अभिनेत्रिया इस रंग के बिकिनी में अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन पहले कभी इस तरह का बवाल नहीं मचा. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि दीपिका के साथ ही ऐसे क्यों हो रहा है? खथार आइए जानते हैं भगवा रंग के बिकिनी पहनने वाली कुछ अभिनेत्रियों के बारे में.
दिशा पाटनी - बॉलीवुड की सबसे फिट खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार दिशा पाटनी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वरें पोस्ट होते हीं कमेंट और लाइक्स की भरमार आ जाती है. कुछ समय पहले की ही बात है जब दिशा ने समंदर किनारे की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने भगवा रंग की ही बिकिनी पहन रखी है. लेकिन हैरानी की बात है कि तभी किसी ने भी इसपर सवाल नहीं उठाया, बल्कि जमकर एक्ट्रेस की तारीफ हुई.

सारा अली खान - पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान ने भी काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को कभी इग्नोर नहीं किया जाता, बल्कि उनके चाहने वाले उन्हें जमकर प्यार देते हैं. कुछ समय पहले सारा ने भी भगवा कलर की बिकिनी में किलर पोज के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
वाणी कपूर - फिल्म वॉर के लिए वाणी कपूर ने बिकिनी सीन दिया था, जिसमें एक्ट्रेस ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. अपनी इस तस्वीर को वाणी ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था. वाणी की इस तस्वीर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
भूमि पेडनेकर - बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी भगवा रंग के बिकिनी में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी.
अनुष्का शर्मा - एक वेकेशन के दौरान अनुष्का शर्मा ने भगवा रंग के बिकिनी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई थी. लोगों ने एक्ट्रेस की इस तस्वीर को बहुत पसंद किया था.