Categories: FILMTVEntertainment

दीपिका पादुकोण ही नहीं, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस भी पहन चुकी हैं ‘भगवा’ बिकिनी (Not Only Deepika Padukone, These Bollywood Actresses Have Also Worn ‘Saffron’ Bikini)

फिल्म पठान का सॉन्ग बेशरम रंग जब से रिलीज हुआ है, हर ओर हमगामा बरपने लगा है. किसी को गाने से म्यूजिक से एतराज है,…

फिल्म पठान का सॉन्ग बेशरम रंग जब से रिलीज हुआ है, हर ओर हमगामा बरपने लगा है. किसी को गाने से म्यूजिक से एतराज है, तो किसी को दीपिका के हॉट अवतार से परेशानी है. तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे दीपिका के भगवा रंग के बिकिन ने परेशान किया है. ऐसे लोगों का कहना है कि भगवा रंग के बिकिनी को पहनकर एक्ट्रेस ने उसका अपमान किया है, क्योंकि ये रंग सनातन धर्म का प्रतीक है. ऐसे में इस रंग के बिकिनी को पहनकर दीपिका ने सनातन धर्म का अपमान किया है.

बात यहीं खत्म नहीं होती है, बल्कि लोग अब फिल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. इसका विरोध करने वालों में बजरंग दल, विश्व हिंदू धर्म और करणी सेना के लोग भी शामिल हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने भगवा रंग का बिकिनी पहना हो. दीपिका से पहले भी कई अभिनेत्रिया इस रंग के बिकिनी में अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन पहले कभी इस तरह का बवाल नहीं मचा. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि दीपिका के साथ ही ऐसे क्यों हो रहा है? खथार आइए जानते हैं भगवा रंग के बिकिनी पहनने वाली कुछ अभिनेत्रियों के बारे में.

दिशा पाटनी – बॉलीवुड की सबसे फिट खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार दिशा पाटनी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वरें पोस्ट होते हीं कमेंट और लाइक्स की भरमार आ जाती है. कुछ समय पहले की ही बात है जब दिशा ने समंदर किनारे की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने भगवा रंग की ही बिकिनी पहन रखी है. लेकिन हैरानी की बात है कि तभी किसी ने भी इसपर सवाल नहीं उठाया, बल्कि जमकर एक्ट्रेस की तारीफ हुई.

ये भी पढ़ें: हर महीने लाखों कमाती हैं उर्फी जावेद, कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप (Urfi Javed Earns Lakhs Every Months, You Will Be Stunned To Know The Total Assets)

सारा अली खान – पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान ने भी काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को कभी इग्नोर नहीं किया जाता, बल्कि उनके चाहने वाले उन्हें जमकर प्यार देते हैं. कुछ समय पहले सारा ने भी भगवा कलर की बिकिनी में किलर पोज के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

ये भी पढ़ें: पठान ही नहीं दीपिका पादुकोण की इन फिल्मों पर भी हो चुका है जमकर बवाल, बैन करने की उठी थी मांग (Not Only Pathan, These Films Of Deepika Padukone Have Also Caused A Lot Of Ruckus, There Was A Demand To Ban Them)

वाणी कपूर – फिल्म वॉर के लिए वाणी कपूर ने बिकिनी सीन दिया था, जिसमें एक्ट्रेस ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. अपनी इस तस्वीर को वाणी ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था. वाणी की इस तस्वीर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’ ही नहीं, बॉलीवुड के इन गानों पर भी लग चुका है चोरी का आरोप (Not Only ‘Besharm Rang’ Of ‘Pathan’, These Bollywood Songs Have Also Been Accused Of Plagiarism)

भूमि पेडनेकर – बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी भगवा रंग के बिकिनी में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी.

अनुष्का शर्मा – एक वेकेशन के दौरान अनुष्का शर्मा ने भगवा रंग के बिकिनी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई थी. लोगों ने एक्ट्रेस की इस तस्वीर को बहुत पसंद किया था.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli