बॉलीवुड के जाने माने दिग्गज अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए खुद की अलग और खास पहचान बनाई है. आयुष्मान की हर फिल्में किसी न किसी मैसेज पर बेस्ड होती हैं. लेकिन अब आयुष्मान खुराना मैसेज वाली फिल्मों से दुरी बनाना चाहते हैं. इसके पीछे की वजह भी एक्टर ने खुद ही बताई है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है आयुष्मान खुराना ने.

अब जल्द ही आयुष्मान खुराना 'एन एक्शन हीरो' में टिपिकल एक्शन हीरो के तौर पर दिखाई देने वाले हैं, जिसे लेकर वो खुद और उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. आयुष्मान का कहना है कि, "मैं एक्शन हीरो नहीं हूं. मैं कन्वेंशनल एक्टर हो ही नहीं सकता. इसीलिए जो भी करूंगा, थोड़ा अलग होगा."

गौरतलब है कि खुद को एक्शन हीरो बनाने के लिए आयुष्मान खुराना ने काफी ज्यादा मेहनत की है. इसके लिए उन्होंने मिक्स मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली है. वो फेमस एक्टर जैकी चेन के काफी बड़े फैन हैं.

आयुष्मान खुराना कहते हैं कि, "मैं अब मसाला फिल्में करना चाहता हूं. मुझे अब सोशल मैसेज से दूर रहकर बस पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट फिल्में करनी हैं." इसी इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने कहा कि, "हमारी ऑडियंस बंटी हुई है. इंटेलेक्चुअल से आगे पर मास ऑडियंस तक पहुंचना है और ये बड़ा चैलेंज है."

इतना ही नहीं, आयुष्मान का कहना है कि, "मैं तो शुरू से मल्टीप्लेक्स वाला एक्टर रहा हूं. अब मुझे कमर्शियल की तरफ झुकना होगा. मास ऑडियंस का खयाल रखना होगा." इन दिनों लगातार फ्लॉप हो रही बॉलीवुड की फिल्मों पर आयुष्मान का कहना है कि, "मैं इस बात से सहमत हूं कि एक्टर से ज्यादा एक स्क्रिप्ट राइटर को पैसे मिलने चाहिए."

राइटर्स को ज्यादा पैसे देने की बात पर आयुष्मान का तर्क है कि, "पूरी फिल्म का भार एक राइटर पर होता है. अब वो समय आ चुका है. एक्टर्स को प्रोड्यूसर फ्रेंडली होना पड़ेगा."