Close

ओ माय गॉड ! क्रो लुक में अक्षय कुमार

akshaykumar759 अक्षय कुमार को इस लुक में पहचानना काफ़ी मुश्किल है. अक्षय हमेशा कुछ नया करते हैं और इस बार भी हुआ है कुछ ऐसा ही. रजनीकांत की फ़िल्म 2.0 में अक्षय निभा रहे हैं विलन का किरदार और देखिए वो कितने ख़तरनाक नज़र आ रहे हैं. स़फेद बाल, फेदर्ड लेदर जैकेट और डरावनी आंखें, यक़ीनन इस फिल्म में दिलचस्पी बढ़ा रही है.689846वैसे फिल्ममेकर्स की तरफ़ से काफ़ी कोशिशें की गईं कि इस फिल्म में अक्षय का लुक लीक ना हो, लेकिन एक झलक तो नज़र आ ही गई अक्षय की. फिल्म 2.0 में अक्षय के किरदार का नाम है डॉ. रिचर्ड, जो एक साइंटिस्ट है और क्रो बन जाता है.

Share this article