Link Copied
OMG! बाहुबली 2 ने पहले ही दिन कमाए 100 करोड़, बनाया नया रिकॉर्ड (Baahubali 2 Broke Records Earned 100 Crore On First Day)
बाहुबली 2 ने पहले ही दिन कर दी है सुल्तान और दंगल जैसी फिल्मों की छुट्टी. एक ही दिन में बाहुबली 2 ने कर ली है 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 35 से 40 करोड़ के बीच कमा लिए हैं. फिल्म समीक्षकों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. शुक्रवार के दिन ही लगभग हर थिएटर को 95 फ़ीसदी ऑडियंस मिली थी. सबसे बड़ी बात ये फिल्म किसी फेस्टिवल पर रिलीज़ नहीं हुई है, फिर भी एक दिन में 100 करोड़ कमा कर बाहुबली 2 ने रिकॉर्ड बना दिया है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/857967692971556864
https://twitter.com/taran_adarsh/status/858157144645877760
यह भी पढ़ें: रिलीज़ हो गई बाहुबली 2: द कंक्लूजन, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? मिल गया इसका जवाब
बाहुबली: द बिगनिंग 180 करोड़ में बनी थी और लगभग 600 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. बाहुबली 2- द कंक्लूज़न की लागत 250 करोड़ की और जिस तरह से पहले दिन ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंची है, उसे देखकर यही लगता है कि ये फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड्स बना सकती है.