- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
अभिषेक बच्चन का 45 वां जन्मदिन;प...
Home » अभिषेक बच्चन का 45 वां जन्म...
अभिषेक बच्चन का 45 वां जन्मदिन;पिता अमिताभ बच्चन सहित कई सेलेब्स ने किया विश (On Abhishek Bachchan’s 45th Birthday Papa Amitabh Bachchan and Celebs wishes him)

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर उनके पिता अमिताभ बच्चन ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनके फैंस के पसंद की जा रही हैं. इन तस्वीरों में से एक अभिषेक बच्चन के बचपन की तस्वीर है. जबकि दूसरी उनके बड़े होने के बाद की है. इन दो तस्वीरों में एक में अमिताभ ने अभिषेक का हाथ थाम रखा है और दूसरी में अभिषेक ने अमिताभ का हाथ थामा है. फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे अभिषेक’. इसके बाद उन्होंने 5 फरवरी की तारीख लिखी।
तस्वीरों के साथ बिग बी ने शानदार कैप्शन भी लिखा है.बिग बी ने लिखा. मैंने एक बार उसे हाथ पकड़कर रास्ता दिखाया था और अब वो मेरा हाथ पकड़कर रास्ता दिखाता है.कैप्शन के साथ बिग बी हार्ट वाले इमोजी भी पोस्ट किये हैं. बिग बी के इस पोस्ट के बाद फैंन्स अभिषेक को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर भी अभिषेक के जन्म के दिन की ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा है ‘दुनिया में आये हुए कुछ ही पलों की तस्वीर’. बिग बी ने आगे लिखा, ‘आज के दिन ढेर सारी बधाइयाँ मिलीं और दुनिया से तुम्हारा नाता जुड़ा।
अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर ढेरों विशेस मिल रहीं है. एक्टर अजय देवगन ने अभिषेक बच्चन को विश करते हुए उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘बर्थडे डिअर अभिषेक।विश यू द वैरी बेस्ट टुडे एंड ऑलवेज’. अभिषेक बच्चन को एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी फोटो शेयर कर विश किया.
अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्यानवेली नंदा ने भी मामा अभिषेक बच्चन को बर्थडे विश किया और लिखा,;हैप्पी बर्थडे बेस्टफ्रेंड ,आप मेरे पसंदीदा फैमिली मेंबर हैं। मेरे क्राइम पार्टनर भी हैं.!
अभिषेक बच्चन अपना 45 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने डायरेक्टर जे पि दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में एंट्री किये हुए अभिषेक बच्चन को लगभग 20 साल हो चुके हैं.इन 20 सालों में अभिषेक न कई हिट फ़िल्में दी हैं और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म का नाम द बिग बुल है जिसमे अभिषेक स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के किरदार में नज़र आएंगे।