बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारों की किस्मत रातों-रात चमक जाती है और वो देखते ही देखते लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने लगते हैं. ऐसे कई…
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारों की किस्मत रातों-रात चमक जाती है और वो देखते ही देखते लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने लगते हैं. ऐसे कई सितारे हैं जो सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, जबकि कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिनके करियर की शुरुआत बेहद शानदार हुई और उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह भी बनाई, लेकिन उनकी एक गलती उन पर इस कदर भारी पड़ गई कि उनका अच्छा-खासा फिल्मी करियर एक पल में तबाह हो गया. आइए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही सितारों पर…
शक्ति कपूर
हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन शक्ति कपूर करीब 4 दशक तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहे और अपनी विलेन वाली छवि से हर किसी का दिल जीता, लेकिन एक बार वो कास्टिंग काउच के स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए. स्टिंग ऑपरेशन में शक्ति कपूर एक एक्ट्रेस से काम के बदले फेवर मांगते हुए कैमरे पर कैद हुए थे. उनकी इस गलती से न सिर्फ उनकी इमेज पर दाग लगा, बल्कि उनके करियर पर भी इसका बुरा असर पड़ा. यह भी पढ़ें: जब इन सितारों को घंटों तक करना पड़ा कपिल शर्मा का इंतज़ार, लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम (When These Stars had to Wait for Hours for Kapil Sharma, Many Big Names are Included in The List)
शाइन अहूजा
बॉलीवुड एक्टर शाइनी अहूजा के फिल्मी करियर की शुरुआत काफी शानदार हुई और उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप भी छोड़ी, लेकिन फिर उन पर मेड के साथ रेप करने का आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. उनकी इस गलती के कारण उनका अच्छा खासा फिल्मी करियर बर्बाद हो गया.
विवेक ओबेरॉय
एक्टर विवेक ओबेरॉय का फिल्मी करियर भी काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने सलमान खान से दुश्मनी मोल ले ली. उन्होंने बकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान खान पर उन्हें धमकाने के आरोप लगाए थे. इस घटना के बाद से उनका फिल्मी करियर लगातार नीचे ही गिरता चला गया.
फरदीन खान
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने काफी कम समय में फैन्स के बीच अपने लिए एक खास जगह बना ली थी. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी के लिए दर्शकों की खूब वाहवाही भी लूटी, लेकिन फिर ड्रग्स केस में नाम आने और उनकी गिरफ्तारी के बाद उनका करियर खत्म सा हो गया. यह भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने बताया कि आखिर जिम में क्यों जा रही है लोगों की जान, इन बातों का रखें खास ध्यान (Sunil Shetty Told Why People’s Lives Are Going In The Gym, Take Special Care Of These Things)
मनीषा कोइराला
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार मनीषा कोइराला ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. हालांकि अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में मनीषा नशे की तरफ खींचती चली गईं. एक समय ऐसा आया जब वो शराब और सिगरेट की आदी हो गईं. उनकी इस आदत के चलते उनका फिल्मी करियर लगभग खत्म होने की कगार पर पहुंच गया.
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…
'ससुराल सिमर का' में सिमर का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…
'तू जाने ना', 'तेरा होने लगा हूं', 'दिल दिया गल्लां', 'पहली नजर में', 'बाखुदा तुम्हीं…
सोती हुई काव्या को देख उसे तरस आया. बेचारी कैसे माहौल में आ गई है.…
बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने के बाद शिव ठाकरे अपनी लाइफ में दिनोंदिन आगे…