इन दिनों फ़िल्म गहराइयां काफ़ी खबरों में हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के अलावा फ़िल्म में अनन्या पांडे भी हैं. फ़िल्म में दीपिका ने…
इन दिनों फ़िल्म गहराइयां काफ़ी खबरों में हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के अलावा फ़िल्म में अनन्या पांडे भी हैं. फ़िल्म में दीपिका ने काफ़ी बोल्ड सींस दिए हैं और ये भी वजह है कि फ़िल्म की इतनी चर्चा हो रही है. अब फ़िल्म का प्रमोशन भी शुरू हो चुका है.
फ़िल्म के प्रमोशन के लिए अनन्या पांडे ने हॉट रेड ड्रेस पहनी लेकिन वो ड्रेस इतनी छोटी थी कि अनन्या लगातार उसे एडजस्ट करती नज़र आ रही थीं. सीढ़ियों से उतरते वक़्त अनन्या का चलना भी मुश्किल हो गया था और वो ड्रेस को नीचे खींचे जा रही थीं.
https://www.instagram.com/reel/CZJsH4OFT-2/?utm_medium=copy_link
अनन्या को इस हाल में देख लोगों ने उनको काफ़ी ट्रोल किया. फैंस ने कहा स्ट्रगल क्वीन के कपड़े भी स्ट्रगल करते हैं क्या. सबका यही कहना था कि अगर वो इतनी असहज कि चलना भी दुशवार भी हो रहा है तो इतने छोटे कपड़े पहनती ही क्यों है?
ये पहली बार नहीं है जब अनन्या अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हुईं. इससे पहले भी उन्होंने छोटा सा ब्रालेट टॉप ट्राउज़र के साथ पहना था और जब वो मीडिया के सामने पोज़ देने लगीं तो ठंड से कांपने लगीं. सिद्धांत ने अपना जैकेट उन्हें पहनाया तब जाकर दोनों ने पोज़ दिए.
Photo Courtesy: Instagram/viralbhayani
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) ने 43 की उम्र में एनआरआई बिजनेसमैन से दूसरी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कांन्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के पांचवे दिन एक बार ब्लैक…
"आपको काफ़ी देर से अकेले बैठे देख रहा था, इसलिए मिलने चला आया. आइए मैं…
कंगना रनौत उन अभिनेत्रियों में से हैं जो हमेशा कुछ अलग और ख़ास करने की…
होस्ट सलमान खान के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीज़न 15' की विनर और टीवी…
पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल सलमान खान के रियलिटी शो…