फ़ैशन क्वीन निया शर्मा (fashion queen Nia Sharma) ने हाल ही में ये कहकर सबको चौंका दिया था कि मैं भिखारी हूं, मुझे काम चाहिए,…
फ़ैशन क्वीन निया शर्मा (fashion queen Nia Sharma) ने हाल ही में ये कहकर सबको चौंका दिया था कि मैं भिखारी हूं, मुझे काम चाहिए, एक अरसे से कोई ऑडिशन तक नहीं दिया. ग़ौरतलब है कि निया लंबे समय से टीवी (tv) से ग़ायब हैं, सबको यही लग रहा था कि निया ने काम से ब्रेक लिया है. निया ने कहा वो कभी काम से ब्रेक ले ही नहीं सकतीं और उनको फ़िलहाल काम और पैसों की ज़रूरत है.
निया भले ही म्यूज़िक ऐल्बम्स में नज़र आ रही हों लेकिन उससे उनकी ज़रूरतें पूरी नहीं हो रहीं इसलिए उन्होंने खुलेआम काम की मांग कर डाली.
अब निया का नया गाना पैसा-पैसा का टीज़र रिलीज़ हुआ है जिसे अपने इंस्टा पेज पर शेयर करते हुए निया ने लिखा- जब पैसा बोलना शुरू करता है, तो दुनिया खामोश हो जाती है. निया ने अपने गाने के टीज़र रिलीज़ के बाद स्टाइलिश फोटोशूट भी शेयर किया जिसमें उनका गाने का लुक नज़र आ रहा है जो वाक़ई कमाल का हॉट है.
निया ने इसमें ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहना है और ऊपर से मेश पहना है जो उनके पूरे लुक को काफ़ी ग्लैमरस बना रहा है. ब्लैक ग्लेयर्स और हाई हेयर स्टाइल से निया ने लुक कम्प्लीट किया है और उनके हॉट रेड लिप्स लग रहे हैं एकदम सेक्सी… निया के बैकड्रॉप में ढेर सारे नोट यानी डॉलर्स नज़र आ रहे हैं और हाई हील्स में निया कमाल के पोज़ दे रही हैं… निया का ये प्रोमोशन काफ़ी स्टाइलिश है…
निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डॉलर्स के बीच अपने लेग्स भी शेक किए हैं… और पिक्चर्स भी पोस्ट की हैं…
निया की इन पिक्चर्स को फैंस के ढेर सारे कमेंट्स मिल रहे हैं. उनके फैंस उनको हॉट चिक, सुपर हॉट या बेबी डॉल कह रहे हैं… निया के इस लुक को सभी सराह रहे हैं.
अपने डांस मूव्स और आइटम नंबर्स से फैन्स का दिल जीतने वाली नोरा फतेही बीते…
कल ही मैं अपनी एक बीमार सहेली के घर उसकी मिजाज़पुर्सी के लिए गई. मैं…
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनोन हाल ही में सेक्सी कट-आउट बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आईं. एक्ट्रेस…
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की लाड़ली अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन…
बढ़ती महंगाई के साथ ही प्रॉपर्टी के रेट्स भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ऐसे…
"नही मांजी. मुझे अभी भूख नहीं है." दरअसल प्रभा अभी खाना बनाने के हिसाब-किताब में…