फ़ैशन क्वीन निया शर्मा (fashion queen Nia Sharma) ने हाल ही में ये कहकर सबको चौंका दिया था कि मैं भिखारी हूं, मुझे काम चाहिए,…
फ़ैशन क्वीन निया शर्मा (fashion queen Nia Sharma) ने हाल ही में ये कहकर सबको चौंका दिया था कि मैं भिखारी हूं, मुझे काम चाहिए, एक अरसे से कोई ऑडिशन तक नहीं दिया. ग़ौरतलब है कि निया लंबे समय से टीवी (tv) से ग़ायब हैं, सबको यही लग रहा था कि निया ने काम से ब्रेक लिया है. निया ने कहा वो कभी काम से ब्रेक ले ही नहीं सकतीं और उनको फ़िलहाल काम और पैसों की ज़रूरत है.
निया भले ही म्यूज़िक ऐल्बम्स में नज़र आ रही हों लेकिन उससे उनकी ज़रूरतें पूरी नहीं हो रहीं इसलिए उन्होंने खुलेआम काम की मांग कर डाली.
अब निया का नया गाना पैसा-पैसा का टीज़र रिलीज़ हुआ है जिसे अपने इंस्टा पेज पर शेयर करते हुए निया ने लिखा- जब पैसा बोलना शुरू करता है, तो दुनिया खामोश हो जाती है. निया ने अपने गाने के टीज़र रिलीज़ के बाद स्टाइलिश फोटोशूट भी शेयर किया जिसमें उनका गाने का लुक नज़र आ रहा है जो वाक़ई कमाल का हॉट है.
निया ने इसमें ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहना है और ऊपर से मेश पहना है जो उनके पूरे लुक को काफ़ी ग्लैमरस बना रहा है. ब्लैक ग्लेयर्स और हाई हेयर स्टाइल से निया ने लुक कम्प्लीट किया है और उनके हॉट रेड लिप्स लग रहे हैं एकदम सेक्सी… निया के बैकड्रॉप में ढेर सारे नोट यानी डॉलर्स नज़र आ रहे हैं और हाई हील्स में निया कमाल के पोज़ दे रही हैं… निया का ये प्रोमोशन काफ़ी स्टाइलिश है…
निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डॉलर्स के बीच अपने लेग्स भी शेक किए हैं… और पिक्चर्स भी पोस्ट की हैं…
निया की इन पिक्चर्स को फैंस के ढेर सारे कमेंट्स मिल रहे हैं. उनके फैंस उनको हॉट चिक, सुपर हॉट या बेबी डॉल कह रहे हैं… निया के इस लुक को सभी सराह रहे हैं.
टीवी की 'छोटी बहू' और 'किन्नर बहू' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन…
अम्मा-बाबूजी की लोहे की आलमारी खोलकर उनके तहे कपड़े देखकर वह उंगलियों को कपड़ों में…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हाल ही में देखने…
बॉलीवुड के कई सितारे सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी लग्ज़री लाइफ…
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) जल्द पैरेंट्स (parents) बनेंगे. आलिया अपने…
पैसा ज़िंदगी के लिए बहुत ज़रूरी है, मगर इससे जुड़े मसलों को यदि सही तरी़के…