टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा उनकी चर्चा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर होती रहती है. पिछले साल ही पलक तिवारी को कई बार इब्राहिम अली खान के साथ स्पॉट किया गया था, एक बार तो उन्होंने पैपराजी को देखकर अपना चेहरा ही छुपा लिया था. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही पलक तिवारी ने हाल ही में इब्राहिम अली खान संग डेटिंग के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि प्यार सोच-समझकर नहीं होता है.
आपको बता दें कि डेटिंग की खबरों को लेकर न तो इब्राहिम अली ने और न खुद पलक तिवारी ने कभी कुछ कहा, लेकिन अब पलक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पलक ने अपने हालिया इंटरव्यू में सलमान खान के साथ काम करने के अलावा इब्राहिम अली खान के साथ अपने लिंकअप की खबरों पर भी सफाई दी है. यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और बहन ख़ुशी कपूर संग तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचीं जाह्नवी कपूर… माथा टेककर, हाथ जोड़कर लिया आशीर्वाद (Janhvi Kapoor Visits Tirupati Balaji Temple With Sister Khushi KapoorAnd Rumoured Boyfriend Shikhar Pahariya)
जब पलक तिवारी से पूछा गया कि क्या वो इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं तो श्वेता तिवारी की बेटी ने कहा कि फिलहाल वो दो फिल्मों की शूटिंग में बिज़ी हैं और इसमें वो काफी संतुष्ट हैं. फिलहाल उनका फोकस एक ही जगह पर है, क्योंकि करियर के हिसाब से उनके लिए यह बहुत ही अहम साल है. उन्होंने कहा कि वो डेटिंग की अफवाहों पर ध्यान देने के बजाय सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं.
हालांकि पलक ने यह भी माना कि प्यार कभी सोच-समझकर नहीं होता है और न ही प्यार को मापने का कोई पैमाना है. उन्होंने कहा कि प्यार को कैलकुलेट नहीं किया जा सकता है और न ही प्यार की भविष्यवाणी की जा सकती है कि यह कब और किससे होगा. प्यार कभी सोच-समझकर नहीं होता है, लेकिन अभी मेरे लिए काम सबसे पहले हैं, क्योंकि प्रोफेशनली यह टाइम मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए मेरा फोकस सिर्फ काम पर है.
पलक ने बताया कि वो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म से कर रही हैं और रही बात सोलो एक्ट्रेस के तौर पर काम करने की तो इसके लिए सारी ज़िंदगी पड़ी है. सोलो एक्ट्रेस के तौर पर काम करने के लिए जब उन्हें प्रोजेक्ट मिलेगा वो ज़रूर करेंगी, लेकिन अभी वो सलमान और संजय दत्त के साथ काम करने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती थीं, इसलिए इन दोनों स्टार्स के साथ काम करने के लिए उन्होंने सब छोड़ दिया है. यह भी पढ़ें: रैपर बादशाह अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड ईशा रिखी के साथ इसी महीने बंधने जा रहे हैं शादी के बंधन में? (Is Badshah Planning To Tie The Knot With His Longtime Girlfriend Isha Rikhi This Month?)
गौरतलब है कि पलक तिवारी पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू के गाने 'बिजली-बिजली' से सुर्खियों में आई थीं. इसके साथ ही पिछले कई साल से पलक लगातार अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में पलक एक अहम भूमिका में नज़र आएंगी, जो 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.