- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही ह...
Home » बॉलीवुड में डेब्यू करने जा ...
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी, फिल्म ‘शेरदिल- द पीलीभीत सागा’ में इस रोल में नज़र आएंगी (Pankaj Tripathi’s Wife Mridula To Make Bollywood Debut With ‘Sherdil- The Pilibhit Saga’)

फिल्म ‘गैंग ऑफ़ वासेपुर’ और वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ से अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पत्नी मृदुला के बारे में बात की. अभिनेता ने खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी मृदुला त्रिपाठी उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शेरदिल-द पीलीभीत सागा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.
बॉलीवुड के शानदार अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शेरदिल- द पीलीभीत सागा’ के प्रोमशन में व्यस्त हैं.
हाल में दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. एक्टर ने ये भी बताया कि पत्नी मृदुला जल्द ही उनकी ही फिल्म शेरदिल में नजर आने वाली हैं.
अपनी आगामी फिल्म ‘शेरदिल- द पीलीभीत सागा’ के प्रमोशन के दौरान दिए गए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी के बारे में बात करते हुए बताया कि वे भी फिल्म ‘शेरदिल-द पीलीभीत सागा’ में नज़र आएँगी. उन्होंने यह भी बताया कि मृदुला और इस फिल्म के डायरेक्टर सिरजीत मुखर्जी, जो खुद बंगाली हैं. उनके और मृदुला के बीच अच्छी दोस्ती है. इसी के चलते ऑडियंस को मेरी पत्नी इस फिल्म में काम करती हुई दिखाई देंगी.
मृदुला के किरदार के बारे में बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने यह भी बताया कि ‘शेरदिल- द पीलीभीत सागा’ में मृदुला कैमियो के रोल में नज़र आएँगी. ये कैमियो भी बंगाली किरदार में होगा. खास बात का खुलासा करते हुए एक्टर ने एक और बात बताई कि उनकी पत्नी ने इस किरदार को निभाने के लिए कोई मेहनताना नहीं लिया है. फिल्म में उसे बंगाली साड़ी पहनने को मिली है, जिसके लिए उसने इस रोल को अदा किया. पंकज त्रिपाठी के इन खुलासों के बाद से फैंस की जिज्ञासा और भी बढ़ गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म शेरदिल 24 जून को सिनेमाघरों में होगी. इस फिल्म में पंकज अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी के साथ नज़र आएंगे.